अमेरिकी फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की बॉलीवुड रीमेक 'किजी और मैनी' में सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे लेकिन इस फिल्म में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट भी है। दरअसल फिल्म के पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत के सिर के पीछे रजनीकांत के चेहरे वाला मास्क नजर आ रहा है।
मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित 'किजी और मैनी' में सुशांत के साथ संजना संघी नजर आएंगी। बतौर लीड एक्ट्रेस यह संजना की पहली फिल्म हैं। इससे पहले वह रॉकस्टार, हिंदी मीडियम, फुकरे रिटर्न्स में नजर आ चुकी है।
फिल्म के पोस्टर में अभिनेता सुशांत और संजना बस की छत पर बैठे नजर आ रहे हैं। पोस्टर में दोनों की पीठ है और सुशांत के सिर के पीछे रजनीकांत के चेहरे का मास्क नजर आ रहे हैं।
फिल्म की शूटिंग जमशेदपुर में सोमवार से शुरू हो रही है। फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज प्रोड्यूस कर रहा है। जबकि इस फिल्म का म्यूजिक ए.आर रहमान देंगे।
'द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स' जॉन ग्रीन्स के उपन्यास पर आधारित है। इस उपन्यास में एक कैंसर के पीड़ित की कहानी है जिसे सपोर्ट ग्रुप ज्वाइन करना पड़ता है। जहां उसकी एक लड़की से मुलाकात होती है और उन्हें प्यार हो जाता है।
इसे भी पढ़ें: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डॉ हाथी का निधन, हार्टअटैक से हुई मौत
Source : News Nation Bureau