Advertisment

Salman Khan की KKBKKJ इस ओटीटी प्लैटफॉर्म पर होगी रिलीज, करोड़ों में हुई डील

सलमान खान की फिल्म 'Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan' अब थियेटर्स में रफ्तार पकड़ चुकी है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Salman khan

सलमान खान( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

सलमान खान की फिल्म 'Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan' अब थियेटर्स में रफ्तार पकड़ चुकी है. अगर आप इसे देखने के लिए बाहर का चक्कर नहीं लगा सकते तो कोई बात नहीं जल्द ही ये फिल्म आपको टीवी या मोबाइल स्क्रीन तक पहुंचने वाली है. जी हां फिल्म की ओटीटी रिलीज डील फाइनल हो चुकी है. बताया जा रहा है कि इसके लिए काफी मोटी रकम में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया है. यह फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म Zee5 पर स्ट्रीम की जाएगी. 

बता दें कि इससे पहले सलमान खान की 'राधे: यौर मोस्ट वांटेड भाई' भी Zee5 पर आ चुकी है. उसे तो सीधे इसी प्लैटफॉर्म पर रिलीज किया गया था. फिल्म 13 मई को रिलीज हुई थी और रिलीज के तुरंत बाद इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की ऐसी भीड़ जुटी कि ऐप का सर्वर ठप हो गया था यह करीब ढाई घंटे बाद सही हो पाया था. इस फिल्म को ओटीटी पर 4.2 मिलियन बार देखा गया था. अब देखना होगा कि KKBKKJ को किस तरह का रिस्पॉन्स मिलता है.

टेंशन फ्री हैं सलमान!

बताया जा रहा है कि पिछली परफॉर्मेंस को देखते हुए इस बार ओटीटी प्लैटफॉर्म और सलमान खान दोनों ही टेंशन फ्री हैं. सभी को इस बात का कॉन्फिडेंस है कि फिल्म ने एक बार रफ्तार पकड़ ली तो फिर इसे रोकना मुश्किल ही होगा. वैसे भी जो लोग केवल सोशल मीडिया रिएक्शन देखकर ही फिल्म के बारे में अंदाजा लगा रहे हैं उनके लिए ओटीटी प्लैटफॉर्म एक अच्छा मौका होगा. 

कितने में बिके राइट्स ?

रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान भाई की इस फिल्म के ओटीटी राइट्स 80 करोड़ रुपए में बिके हैं. फिल्म के बजट की बात करें तो वह 150 करोड़ है. अब इस हिसाब से देखा जाए तो यह इतने घाटे का सौदा नहीं है क्योंकि अभी फिल्म थियेटर्स में है और कमाई का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. खबर है कि इस फिल्म ने अबतक 74.25 करोड़ रुपए की कलेक्शन कर ली है और अगर इसमें ओटीटी राइट्स के पैसे मिला लिए जाएं तो इसे हिट ना कहें तो क्या कहें बताइए.

Salman Khan KKBKKJ
Advertisment
Advertisment
Advertisment