फेमस होने के बाद Shehnaaz Gill को इस तरह का ट्रेंड नहीं है पसंद, जानें वजह

'बिग बॉस 13' फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) लगातार किसी-न-किसी वजह से चर्चा में बनी हुईं हैं. लेकिन फिलहाल वो इस वजह से सुर्खियां नहीं बटोर रही, बल्कि उन्होंने एक ऐसा बयान दे डाला है. जिस वजह से वो चर्चा का विषय बन गईं हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
shehnaaz gill

शहनाज गिल का ऐसा बयान हुआ वायरल( Photo Credit : Social Media)

'बिग बॉस 13' फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) लगातार किसी-न-किसी वजह से चर्चा में बनी हुईं हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस 'लाल बाग के राजा' (Shehnaaz Gill at Lalbaaugcha raja) के दर्शन करने पहुंची थी. जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी. लेकिन आज हम उनके दिए एक हालिया बयान (Shehnaaz Gill latest statement) पर बात करने वाले हैं. जिसमें उनका कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूं ही ट्रेंड (Shehnaaz Gill on trending) होना पसंद नहीं है. जिसके बाद से उनका बयान चर्चा में बना हुआ है. आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं. 

Advertisment

शहनाज ने ये बातें अपने हालिया इंटरव्यू (Shehnaaz Gill interview) में कहीं हैं. जिसमें उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ट्वीटर पर ट्रेंड करना कूल है. मैं अपने फैंस की सराहना करती हूं, जो मेरे लिए इतना कुछ करते हैं, लेकिन कब तक करेंगे? अगर मैं काम करना बंद कर दूंगी, तो वे भी रुक जाएंगे.' ऐसे में लोगों का कहना है कि अब एक्ट्रेस फेमस हो गईं हैं. इसलिए वो इस तरह फेमस नहीं होना चाहती हैं. जबकि कई लोग चाहते हैं कि वो भी इसी तरह ट्रेंड करें, जिससे उन्हें पॉपुलैरिटी मिल सके. 

इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड के जाने-माने स्टार पंकज त्रिपाठी, इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बारे में भी बात की. जिसको लेकर उन्होंने (Shehnaaz Gill latest statement) कहा, “प्रसिद्ध होना और सोशल मीडिया स्टार होना एक बात है और एक कलाकार होना दूसरी बात है. मैं एक कलाकार बनना चाहती हूं. मैं एक सोशल इन्फ्लुएंसर नहीं बनना चाहती, लेकिन मैं ऐसी इंसान बनना चाहती हूं, जो लोगों को प्रेरित कर सके."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

आपको बता दें कि बीते दिनों उनकी एक वीडियो (Shehnaaz Gill viral video) वायरल हुई थी. जिसमें वो अपने भाई संग 'लाल बाग के राजा' के मंदिर में दिखाई दी थी. इस दौरान शहनाज के भाई के हाथ पर सिद्धार्थ शुक्ला (Shehnaaz Gill Shehnaaz Gill) के चेहरे का टैटू देखा गया. जो इंटरनेट पर काफी छाया. तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें सराहा. 

Shehnaaz Gill News shehnaaz gill interview sidharth shuklas Hindi TV Shows Shehnaaz Gill
      
Advertisment