Advertisment

KKBKKJ BO Collection: KKBKKJ का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल,की इतनी कमाई  

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) पिछले हफ्ते ईद पर रिलीज हुई थी.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
DJSHV DFV

KKBKKJ BO Collection( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) पिछले हफ्ते ईद पर रिलीज हुई थी. सुपरस्टार की फिल्म से फैंस से लेकर मेकर्स तक सभी को काफी उम्मीदें थीं और हो भी क्यों ना सलमान खान की लगभग हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती हैं. लेकिन इस बार भाईजान की फिल्म सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखाने में फेल हो गई. ये हम नहीं यह फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का कलेक्शन कह रहा है.

'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो, शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म की संख्या में बड़ी गिरावट देखी गई है और बॉक्स ऑफिस पर 7वें दिन फिल्म ने केवल 3.50 करोड़ रुपये की कमाई करने की संभावना है और अब फिल्म का कुल कलेक्शन 90.15 करोड़ रुपये है. 

आपको बता दें कि, KKBKKJ के पांचवे दिन के आंकड़ों ने बॉक्स ऑफिस पर पहली बड़ी गिरावट देखी है. फिल्म के कलेक्शन के बारे में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया और लिखा, "#KisiKaBhaiKisiJan ने अपनी पहली ध्यान देने योग्य गिरावट दर्ज की है, ईद के बाद ... बड़े पैमाने पर जेब पर हावी होना जारी है, लेकिन महानगरों में तेज गिरावट दर्ज की गई है ...  93 करोड़ कुल सप्ताह 1… शुक्र 15.81 करोड़, शनि 25.75 करोड़, रविवार 26.61 करोड़, सोम 10.17 करोड़, मंगल 6.12 करोड़।.कुल: ₹ 84.46 करोड़. #KBKJ #BoxOffice."

यह भी पढ़ें - Swara Bhaskar: शादी के बाद स्वरा ने पहली बार दी पब्लिक अपीयरेंस, पति फहाद के साथ आई नजर

फिल्म के बारे मे बात करें तो, 'किसी का भाई किसी की जान' का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. इस फिल्म ने 21 अप्रेल को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म KKBKKJ में एक्ठ्रेस पूजा हेगडे लीड रोल मे हैं.  KKBKKJ में शहनाज गिल, राघव जुयाल , पलक तिवारी , जस्सी गिल और  वेंकटेश दग्गुबाती भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 

telivision stars KKBKKJ BO Collection Pooja Hegde latest bollywod news Entertainment News kisi ka bhai kisi ki jaan box office Salman Khan bollywood Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Shehnaaz Gill
Advertisment
Advertisment
Advertisment