Advertisment

Salman Khan ने जब-जब बढ़ाए बाल Flop हो गई फिल्म, देखें पूरी लिस्ट

किसी के भाई किसी की जान...अपने भाई सलमान खान ईद पर अपनी फिल्म लेकर तैयार हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
kisi ka bhai kisi ki jaan salman khan hair style

सलमान खान( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

किसी के भाई किसी की जान...अपने भाई सलमान खान ईद पर अपनी फिल्म लेकर तैयार हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों से मिले-जुले रिएक्शन मिले हैं. सलमान फैन्स को धांसू लगा वहीं कुछ लोगों को केवल साउथ का तड़का दिखा. सलमान ने इस फिल्म में कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए. स्टार कास्ट में वैरायटी है, साउथ के बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं और साथ ही साथ अपना हेयरस्टाइल भी बदला है. आपने ट्रेलर में भी देखा होगा कि कहीं तो वह लंबे लहराते बालों में दिख रहे हैं तो कहीं वहीं अपने पुराने वाले स्टाइल में. सलमान खान के काफी समय बाद अपने बालों के साथ एक्सपेरिमेंट किया. यूं तो तेरे नाम में उनका हेयर स्टाइल बदलना काफी काम आया था लेकिन कई बार उनका यह एक्सपेरिमेंट फेल भी हुआ है. ये हैं सलमान भाई की वो फिल्में जिनमें बाल बढ़े तो कमाई घट गई यानी कि फिल्म बुरी तरह पिट गई.

1- सूर्यवंशी

सूर्यवंशी सलमान के करियर की वो पहली फिल्म थी जब सलमान खान ने हेयर स्टाइल बदला. इस फिल्म में वह सुनहरे रंग के बालों में नजर आए थे. सलमान का यह लुक फैन्स को इंप्रेस करने में बुरी तरह फेल हुआ. फिल्म फ्लॉप हो गई थी.

publive-image

2- सावन

साल 2006 में यह फिल्म भी सलमान की बड़ी फ्लॉप में से एक है. इसमें भी सलमान के बाल लंबे थे.

3- लंदन ड्रीम्स

साल 2009 में सलमान ने फिर वही गलती की.  इस फिल्म में भी बाल लंबे किए गए. इतना ही नहीं बालों को सुनहरा भी कर दिया गया. फिल्म में अजय देवगन भी थे लेकिन दोनों मिलकर भी फिल्म को बचा नहीं पाए.

4- वीर

यह मल्टीस्टारर भी डिजास्टर साबित हुई. यह भी साल 2009 में आई थी. इसमें मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ जैसे कई बड़े नाम शामिल थे लेकिन फिल्म कमाल नहीं कर पाई.

5- अंतिम

अंतिम: द फाइनल ट्रुथ साल 2021 में आई थी. इस फिल्म में उनके साथ बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा लीड रोल में थे. इस फिल्म में सलमान खान सरदार के रोल में थे. एक्सपेरिमेंट फेल रहा. अब एक बार फिर सलमान ने अपने लुक्स के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट किए हैं. उम्मीद है कि इस बार यह उनके लिए बैडलक ना लाए.

Source : News Nation Bureau

Salman Khan Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan trailer
Advertisment
Advertisment
Advertisment