Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Day 1: टूटा सलमान का 10 साल का रिकॉर्ड, पहले दिन कमाए इतने करोड़

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' फाइनली रिलीज हो गई है.

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' फाइनली रिलीज हो गई है.

author-image
Urvashi Nautiyal
एडिट
New Update
KKBKKJ box office

सलमान खान और पूजा हेगड़े( Photo Credit : सोशल मीडिया)

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' फाइनली रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर सलमान खान के फैन्स को खासा इंतजार था. उन्हें तो यह फिल्म खूब पसंद आ रही है लेकिन सलमान खान के फैन्स से अलग ये फिल्म दर्शकों के लिए मुश्किलें पैदा कर रही है. फैन्स तो वाह वाह कर रहे हैं लेकिन बाकी सभी के मुंह से आह ही निकल रही है कि भाई आखिर क्या सोचकर ऐसी खिचड़ी पकाई कि कुछ समझना मुश्किल हुआ जा रहा है. दर्शकों की निराशा का असर फिल्म की कमाई पर भी देखने को मिला. पहले दिन की फीकी कमाई से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म को 50 करोड़ तक पहुंचने में खासी मेहनत करनी पड़ सकती है....हां सलमान के फैन्स कुछ गजब कर दिखाएं तो अलग बात होगी. 

पहले दिन हुई कितनी कमाई ?

Advertisment

कमाई के मामले में पहला दिन सलमान खान की फिल्म के हिसाब से ग्रैंड नहीं रहा. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 12-14 करोड़ रुपए की कमाई की. यह सलमान खान की 10 सालों की सबसे खराब ओपनिंग बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि कम कमाई की वजह वर्किंग डे भी हो सकता है तो बस फिर क्या वीकएंड भी आ गया. आज यानि कि 22 अप्रैल को शनिवार है और इसके बाद रविवार..देखते हैं कि कितने लोग फिल्म देखने थिएटर पहुंचते हैं और कमाई कितनी बढ़ती है.

ओपनिंग डे कलेक्शन को देखकर तो इसके 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारने में वक्त लगेगा. शायद सलमान की जगह कोई और स्टार होता तो कमाई इतनी भी ना होती. वो तो भाई के फैन्स हैं कि पहले दिन का आंकड़ा 10 करोड़ के पार पहुंच गया. रिव्यू की बात करें तो हर किसी से फिल्म को 2 या 2.5 स्टार ही मिले हैं. इस रेटिंग का भी थोड़ा नेगेटिव असर पड़ सकता है लेकिन फिर भी फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

Salman Khan Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan
Advertisment