सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan' रिलीज हो चुकी है. फिल्म की शुरुआत धीमी थी लेकिन अब ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि कमाई 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है. अब दिख रहा है कि भाई के फैन्स उनपर जी भरकर ईदी लुटा रहे हैं. फिल्म ने कमाई के मामले में 22 अप्रैल को अच्छी बढ़त देखी. इसका असर तीसरे दिन यानी कि 23 अप्रैल को भी देखने को मिला. रिपोर्ट्स की मानें तो KKBKKJ ने तीसरे दिन 26.2 करोड़ रुपए कमाए. इसके साथ ही इस फिल्म की कुल कमाई 64.25 करोड़ रुपए हो चुकी है. अब अगर फिल्म इसी रफ्तार से आगे बढ़ती है तो आने वाले तीन दिन में यह 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले सकती है.
फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में स्टार्स की लंबी चौड़ी फौज है. इसमें आपको राघव जुयाल, शहनाज गिल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी देखने को मिलेंगे. इनके अलावा स्पेशल अटेंशन डिजर्व करते हैं वेंकटेश दागुबाती जो कि लंबे समय बाद किसी हिंदी फिल्म में नजर आए. सलमान भाई की KKBKKJ साउथ की फिल्म वीरम का रीमेक है. दर्शक इस कहानी को पहले भी देख चुके हैं लेकिन सलमान खान का क्रेज ऐसा है कि दर्शकों की कमी नहीं पड़ रही है. हर तरह के एंटरटेनमेंट के डोज से भी 'किसी का भाई किसी जान' को देखकर जो भी दर्शक थिएटर से निकल रहे हैं सबकी जुबान पर सलमान खान का नाम है. फिल्म को रिव्यू भले ही अच्छे नहीं मिले लेकिन दर्शकों के रिव्यू की बदौलत यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ही लेगी.
ट्रोलिंग का भी मिला फायदा
इस फिल्म के गानों को शुरुआत से ही ट्रोल किया जा रहा था. पहले सलमान के रोमांटिक ट्रैक को ट्रोल किया गया और फिर फिल्म के हाल में रिलीज हुए गाने 'लेट्स डांस छोटू-मोटू' का खूब मजाक उड़ा लेकिन सलमान खान की फिल्म मजाक थोड़े ही है. इस तरह की ट्रोलिंग स्टार्स को फायदा ही पहुंचाती है.