Advertisment

पुण्यतिथि: किशोर कुमार ने इन चार अभिनेत्री से की थी शादी, मधुबाला के प्यार में बन गए थे मुस्लिम

फिल्मी दुनिया में पहले अभिनय के क्षेत्र में हाथ आजमाने के बाद किशोर दा संगीत की दुनिया की ओर मुड़ गए, मगर कला के धनी इस कलाकार की राहें कभी इतनी मुश्किल नहीं हुई कि मंजिल को ना छू पाती.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
पुण्यतिथि: किशोर कुमार ने इन चार अभिनेत्री से की थी शादी, मधुबाला के प्यार में बन गए थे मुस्लिम

किशोर कुमार पुण्यतिथि

Advertisment

किशोर कुमार कला के क्षेत्र में वह नाम है, जिसे पहचान की कोई जरूरत नहीं है. वो हिंदी फिल्म और संगीत जगत का वह सितारा है, जो आज भी लोगों के दिल और दिमाग में जगमगाता है. कहा जाता है कि लोगों के दिलों पर राज करने वाले किशोर बचपन से ही मनमौजी थे और बड़े होने पर वह अपने उसूलों के पक्के रहे. फिल्मी दुनिया में पहले अभिनय के क्षेत्र में हाथ आजमाने के बाद किशोर दा संगीत की दुनिया की ओर मुड़ गए, मगर कला के धनी इस कलाकार की राहें कभी इतनी मुश्किल नहीं हुई कि मंजिल को ना छू पाती.

कुछ ऐसा ही हाल उनका निजी जिंदगी मे भी था. बताया जाता है कि किशोर कुमार ने मधुबाला के प्यार में पड़कर मुस्लिम धर्म अपना लिया था. उन्होंने अपना नाम भी बदल कर करीम अबदुल्ला रख लिया था.

बता दें कि उनकी पहली शादी रूमा ठाकुरता 1951 में हुई थी. हालांकि यह शादी ज्यादा दिन टिकी नहीं. उसके बाद उन्होंने मधुबला से 1960 में शादी की. मगर मधुबाला की नौ साल बाद दिल में छेद होने के कारण मौत हो गई.

उसके बाद उन्होंने 1976 में योगिता बाली से शादी की, लेकिन दो साल के भीतर ही दोनों का तलाक हो गया. उससे बाद उन्होंने विधवा अभिनेत्री लीना चंद्रावरकर के साथ शादी की, जो उनके आखिरी समय तक साथ रहीं.

और पढ़ें: पुण्यतिथि: इन सदाबहार गानों के जरिए आज भी जिंदा है किशोर कुमार

1987 में किशोर कुमार ने फिल्मों से संन्यास लेने के बाद वापस अपने गांव खंडवा लौटने का निर्णय लिया था, लेकिन आज ही के दिन यानी कि 13 अक्बटूर 1987 को किशोर कुमार को दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

Source : News Nation Bureau

Kishor Kumar Madhubala Kishor Kumar Death Anniversary
Advertisment
Advertisment
Advertisment