भोजपुरी के सबसे महंगे वीडियो गीत 'वादा' में किशन ने लगाए आयुषी के साथ ठुमके

भोजपुरी के सबसे महंगे म्यूजिक वीडियो 'वादा' अभी हाल ही में वेब पर रिलीज हुआ है, जिसमें नवोदित किशन राय और आयुषी तिवारी की 'केमेस्ट्री' लाजवाब नजर आ रही है।

भोजपुरी के सबसे महंगे म्यूजिक वीडियो 'वादा' अभी हाल ही में वेब पर रिलीज हुआ है, जिसमें नवोदित किशन राय और आयुषी तिवारी की 'केमेस्ट्री' लाजवाब नजर आ रही है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
भोजपुरी के सबसे महंगे वीडियो गीत 'वादा' में किशन ने लगाए आयुषी के साथ ठुमके

भोजपुरी के सबसे महंगे म्यूजिक वीडियो 'वादा' अभी हाल ही में वेब पर रिलीज हुआ है, जिसमें नवोदित किशन राय और आयुषी तिवारी की 'केमेस्ट्री' लाजवाब नजर आ रही है।

Advertisment

'वादा' म्यूजिक वीडियो के निर्देशक आशी तिवारी ने कहा, 'यह वीडियो गीत अन्य भोजपुरी गानों से काफी अलग है, क्योंकि इसकी मेकिंग बहुत बड़े पैमाने पर हुई है। इसमें हमने भोजपुरी के उभरते कलाकार किशन राय और आयुषी तिवारी को कास्ट किया है। इनकी केमेस्ट्री निखर कर सामने आ रही है, जिसे लोग पसंद भी कर रहे हैं।'

उन्होंने बताया कि वादा' गाने को गोलू अभिषेक की आवाज में रिकॉर्ड किया गया है, जबकि इसे पप्पू गौतम ने लिखा है।

उन्होंने बताया कि ये एक ऐसा वीडियो गाना है, जो सबके दिलों को छू जाएगा। भोजपुरी फिल्म जगत में इस तरह का पहला म्यूजिक वीडियो होगा, जिसकी मेकिंग पर काफी ध्यान दिया गया है और यह काफी महंगी है।

उल्लेखनीय है कि किशन राय और आयुषी तिवारी की जोड़ी भोजपुरी फिल्म 'चैंपियन' में भी काम कर रही है, जिसकी शूटिंग इन दिनों मुंबई में की जा रही हैं। इस गाने के साथ आशी तिवारी का दावा है कि जो लोग भी इस वीडियो में किशन राय और आयुषी की केमेस्ट्री सबको पसंद आने वाली है।

जल्द ही एक और गाना आशी तिवारी के निर्देशन में 'दिल ले गइल सवरकी' भी वेव म्यूजिक से रिलीज होने वाला है, जिसे किशन राय और सनी सिंह के ऊपर फिल्माया गया है।

और पढ़ें: बुराड़ी कांड में नया खुलासा, 10 दिनों से परिवार कर रहा था 'सामूहिक सुसाइड' की तैयारी!

Source : IANS

Kishan rai dance with Ayushi Bhojpuris most expensive video song Vaada
      
Advertisment