हॉलीवुड फिल्म The Girl On The Train के हिंदी रिमेक में नजर आएंगी कीर्ति कुल्हारी

कीर्ति की फिल्म मिशन मंगल इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
हॉलीवुड फिल्म The Girl On The Train के हिंदी रिमेक में नजर आएंगी कीर्ति कुल्हारी

कीर्ति कुल्हारी (इंस्टाग्राम)

अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी हॉलीवुड फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की हिंदी रीमेक में नजर आएंगी. रिभु दासगुप्ता निर्देशित फिल्म में वह पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी. कीर्ति के अलावा इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी हैं. जो कि लीड रोल प्ले करेंगी.

Advertisment

कीर्ति ने कहा, "रिभु द्वारा निर्देशित फिल्म में काम करना बेहतरीन एहसास है और वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' के बाद मैं उनके साथ दूसरी फिल्म में काम कर रही हूं. हमारे बीच अच्छे ताल्लुकात हैं. इस फिल्म में मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं."

यह भी पढ़ें: बेहद खूबसूरत है सुष्मिता सेन ने की ये फोटो, देखते ही दे बैठेंगे दिल

एक सूत्र के मुताबिक, कीर्ति 15 अगस्त को लंदन के लिए रवाना होंगी, जिस दिन उनकी फिल्म 'मिशन मंगल' रिलीज हो रही हैं. महीने भर की शूटिंग शेड्यूल के लिए वह 16 अगस्त को फिल्म के अन्य कलाकारों के साथ जुड़ जाएंगी. 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की कहानी पाउला हॉकिन्स लिखित इसी नाम के उपन्यास की कहानी पर आधारित है.

Source : IANS

The girl on the train Kirti kulhari Parineeti Chopra
      
Advertisment