Video: किरण खेर का फिसला पैर, उठकर बोलीं- रिकार्ड मत करना

किरण खेर बीजेपी की टिकट पर चडीगढ़ से चुनाव लड़ रही हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में चडीगढ़ से जीत दर्ज किया था.

किरण खेर बीजेपी की टिकट पर चडीगढ़ से चुनाव लड़ रही हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में चडीगढ़ से जीत दर्ज किया था.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Video: किरण खेर का फिसला पैर, उठकर बोलीं- रिकार्ड मत करना

बॉलीवुड एक्ट्रेस व बीजेपी नेता किरण खेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. किरण का ये वीडियो वोट डालने के दौरान का है जिसमें उनके पति अभिनेता अनुपम खेर भी नजर आ रहे हैं.

Advertisment

वहीं इस वीडियो में दोनों को मीडिया ने घेर रखा है. लेकिन तभी चलते-चलते अचानक किरण खेर जमीन पर गिर जाती हैं. किरण उठती हैं और आसपास खड़े लोगों से कहती हैं कि प्लीज वीडियो रिकार्ड न करें... फिलहाल किरण का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

बता दें कि किरण खेर बीजेपी की टिकट पर चडीगढ़ से चुनाव लड़ रही हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में चडीगढ़ से जीत दर्ज किया था. इस बार किरण का मुकाबला कांग्रेस के नेता पवन बंसल से है. फिलहाल रिजल्ट 23 मई को घोषित हो जाएगा.

अगर अनुपम खेर के बारे में बात करे तो वह जल्द ही वन डे में ईशा गुप्ता के साथ नजर आएंगे. इसे अशोक नंदा ने डायरेक्ट किया है.फिल्म 14 जून को रिलीज होगी

Chandigarh kirron kher Fall casting vote
Advertisment