/newsnation/media/post_attachments/images/bollywood-newskirron1730x455-27.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस व बीजेपी नेता किरण खेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. किरण का ये वीडियो वोट डालने के दौरान का है जिसमें उनके पति अभिनेता अनुपम खेर भी नजर आ रहे हैं.
वहीं इस वीडियो में दोनों को मीडिया ने घेर रखा है. लेकिन तभी चलते-चलते अचानक किरण खेर जमीन पर गिर जाती हैं. किरण उठती हैं और आसपास खड़े लोगों से कहती हैं कि प्लीज वीडियो रिकार्ड न करें... फिलहाल किरण का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
BJP sarkar to Result se phle hi gir Gyi..@abpnewstv@dhruv_rathee@akashbanerjee#KirronKherpic.twitter.com/hah20gEaQ1
— Rahul Dhiman (@enggdhiman) May 19, 2019
बता दें कि किरण खेर बीजेपी की टिकट पर चडीगढ़ से चुनाव लड़ रही हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में चडीगढ़ से जीत दर्ज किया था. इस बार किरण का मुकाबला कांग्रेस के नेता पवन बंसल से है. फिलहाल रिजल्ट 23 मई को घोषित हो जाएगा.
अगर अनुपम खेर के बारे में बात करे तो वह जल्द ही वन डे में ईशा गुप्ता के साथ नजर आएंगे. इसे अशोक नंदा ने डायरेक्ट किया है.फिल्म 14 जून को रिलीज होगी