/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/10/Rustom-Akshay-Kumar-730x455-10.jpg)
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने अपने नागरिकता से जुड़े विवाद के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू के समर्थन के लिए उनका आभार जताया और सरकारी नेतृत्व वाली फंड जुटाने वाली पहल 'भारत के वीर' के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है.
अक्षय ने ट्वीट किया, "किरण रिजिजू सर आपका बहुत-बहुत आभार और मैं देर से प्रतिक्रिया के लिए क्षमा मांगता हूं. मैं आपके संवेदना से भरे शब्दों के लिए आभारी हूं. कृपया भारत के वीर के प्रति मेरी प्रतिबद्धता को लेकर आश्वस्त रहें."
अक्षय कुमार का यह पोस्ट रिजिजू के अभिनेता के समर्थन के कई दिन बाद आया है. अक्षय कुमार को अपनी नागरिकता को लेकर ट्रोल्स के गुस्से का सामना करना पड़ा है.
Dear @akshaykumar ji, no one can question your patriotism. Your motivation to our Armed Forces personnel and the way you generated funds for our martyrs through #BharatKeVeer programme will remain an example for every patriotic Indian. https://t.co/RdFl2oyKhF
— Chowkidar Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 3, 2019
रिजिजू ने तीन मई को ट्वीट किया था, "डियर अक्षय कुमार जी, कोई भी आपकी देशभक्ति पर सवाल नहीं उठा सकता. हमारे सशस्त्र बलों के कर्मियों के लिए आपकी प्रेरणा और जिस तरह से आप भारत के वीर कार्यक्रम के जरिए हमारे शहीदों के लिए धन जुटाते हैं, वह हर देशभक्त के लिए उदाहरण बना रहेगा."
हाल ही अक्षय (Akshay Kumar) ने अपने सच्चे भारतीय और अच्छे दिल का इंसान होने का सबूत देते हुए फोनी तूफान पीड़ितों के लिए एक करोड़ रुपए डोनेट किए हैं. रिपोर्टस के मुताबिक अक्षय ने ओडीशा में आए फोनी तूफान पीड़ितों के लिए सीएम राहत कोष में एक करोड़ रुपए दान दिए है. वैसे इससे पहले भी अक्षय कई बार लोगों की मदद करने आगे आ चुके हैं. कुछ टाइम पहले गृह मंत्रालय के साथ मिलकर उन्होंने भारत के वीर ऐप शुरुआत की थी. अक्षय कुमार ने पुलवामा हमले में शहीदों के घरवालों को पैसे डोनेट किए थे.
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो अक्षय सूर्यवंशी में नजर आएंगे. अक्षय फिल्म में 'वीर सूर्यवंशी' का किरदार निभाएंगे जो एंटी-टेरोरिस्ट स्क्वोड (एटीएस) को एक अफसर है. यह फिल्म 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. जोकि फिल्म सलमान खान और आलिया भट्ट की फिल्म 'इंशाअल्लाह' के टकराएगी.
(इनपुट आईएएनएस से)