37 वीं सालगिरह मना रहें अनुपम खेर और किरण खेर, जानिए 1985 से 2022 तक का सफर

आज उनकी शादी को पूरे 37 साल हो गए हैं.  इस दिन को चिह्नित करने के लिए अनुपम खेर ने अपनी शादी के पुराने एलब्म से निकालकर एक तस्वीर शेयर की हैं

आज उनकी शादी को पूरे 37 साल हो गए हैं.  इस दिन को चिह्नित करने के लिए अनुपम खेर ने अपनी शादी के पुराने एलब्म से निकालकर एक तस्वीर शेयर की हैं

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
CaptureRHGR  1

अनुपम खेर और किरण खेर( Photo Credit : social media)

बॉलीवुड अभिनेता 'अनुपम खेर' (Anupam kher) ने अपने फिल्मी करियर में 40 साल पूरे कर लिए हैं. वो एक बहुत ही अच्छे कलाकार हैं, अब तक कई सुपरहिट फिल्में कर चुके हैं. हम उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो अनुपम खेर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद 'किरण खेर' (kiran kher) से 26 अगस्त 1985 में शादी की थी. आज उनकी शादी को पूरे 37 साल हो गए हैं.  इस दिन को चिह्नित करने के लिए अनुपम खेर ने अपनी शादी के पुराने एलब्म से निकालकर एक तस्वीर शेयर की हैं. तस्वीर को देखकर ऐसा प्रतीत होता है, मानो तस्वीर माला समारोह के बाद क्लिक की गई हों. अभिनेता ने तस्वीर के साथ साथ अपनी "प्रिय किरण" के लिए एक हार्दिक संदेश भी साझा किया है.

37वीं सालगिरह पर अनुपम का क्या हैं अंदाज  

Advertisment

आज 37 वीं शादी की सालगिरह पर उन्होंने लिखा कि, 'हैप्पी एनिवर्सरी डियर किरण' (happy anniversary dear kiran) मैंने हाल ही में शिमला यात्रा के दौरान, मेरे पिता के खजाने से 37 साल पहले की हमारी शादी की यह तस्वीर खोजी. उन्होंने आगे किरण खेर को शुभरामनाएं देते हुए लिखा, ईश्वर आप सभी को सुखी, दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करें, सालगिरा मुबारक (हैप्पी एनिवर्सरी). इस मौके पर फैंस ने भी दोनो को कमेंट सेक्शन में बधाईयां दी, जबकी कुछ ने उनकी सदाबहार केमिस्ट्री को सराहा.   

ये भी पढ़ें-Salman Khan ने पूरे किए बॉलीवुड में 34 साल, खास मौके पर शेयर की ये गुड न्यूज

जानिए कैसे 'अनुपम खेर' करते हैं प्यार का इजहार  

'अनुपम खेर' (anupam kher)अपनी पत्नी से प्यार का इजहार करने से कभी नही कतराते, इस साल किरण के जन्मदिन पर भी उन्होनें कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डियर किरण' (happy birthday dear kiran)भगवान आपको दुनिया की सारी खुशियां दे, आपका लंबा, स्वस्थ और शांतिपूर्ण जीवन हो. आपका जीवन हंसी से भरा रहे, आप भगवान की विशेष व्यक्ति हैं.'

HIGHLIGHTS

  • फिल्मी करियर में 40 साल पूरे कर लिए
  • सोशल मीडिया  पर शेयर की तस्वीर
  • फैंस ने कमेंट की बौछार कर दी

Source : News Nation Bureau

Anupam Kher-Kiran Kher Instagram bollywood latest entertainment news
Advertisment