बॉलीवुड फिल्म 'मोहब्बतें' की एक्ट्रेस किम शर्मा ने हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर उन्होंने अपने रिलेशनशिप की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर दी. किम ने इंस्टाग्राम पर ब्वॉयफ्रेंड संग फोटो शेयर कर खास मैसेज भी लिखा है.
किम ने बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे बेबी... शाइन ऑन'.
ये भी पढ़ें: हिंदी फिल्मों के आज भी दीवाने हैं पाकिस्तानी, ये सबूत देख रह जाएंगे हैरान
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से किम और हर्षवर्धन को लेकर खबरें सुर्खियों में थीं. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई और धीरे-धीरे दोनों करीब आ गए.
बता दें कि किम ने साल 2010 में बिजनेसमैन अली पंजानी से शादी की थी. इसके बाद वह केन्या शिफ्ट हो गई थीं, लेकिन जब वह स्वदेश वापस आईं तो उनके अली के साथ टूटते रिश्ते की अफवाहें चलने लगीं. हालांकि, किम ने बाद में इन सभी अफवाहों का खंडन भी किया.
किम ने साल 2000 में फिल्मी सफर की शुरुआत की थी.
Source : News Nation Bureau