अमेरिकन रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां (Kim Kardashian) अपने बार एग्जाम के लिए पढ़ाई में व्यस्त हैं. डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 38 वर्षीय किम कार्दशियां (Kim Kardashian) ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें अपने कॉन्ट्रैक्ट्स (संविदाओं) किताबों और नोट्स को पढ़ते देखा जा सकता है.
Advertisment
इस वीडियो में किम ने कहा, 'जहां हर कोई शायद पिकनिक में व्यस्त है, वहां मैं हर रोज संविदाओं का अध्ययन कर रही हूं.'
अप्रैल में वोग पत्रिका को दिए गए एक इंटरव्यू में किम ने कहा था कि वह वकील बनना चाहती थीं और इसलिए उन्होंने सैन फ्रांसिस्को के एक लॉ फर्म के साथ चार साल की एक अप्रेंटिसशिप शुरू की है. अपने स्वर्गीय पिता रॉबर्ट कार्दशियां की वजह से किम कार्दशियां (Kim Kardashian) की रुचि इस विषय में पैदा हुई, जिसके लिए वह अपने पिता की शुक्रगुजार हैं.
रॉबर्ट कार्दशियां एक बिजनेसमैन और वकील थे, जिन्हें उस वक्त प्रसिद्धि हासिल हुई थी, जब उन्होंने कानूनी टीम के एक सदस्य के रूप में 1994 में हत्या के मुकदमे के दौरान ओ जे सिम्पसन का बचाव किया था.