डेरा प्रमुख राम रहीम की वजह से कीकू शारदा को जाना पड़ा था जेल

राम रहीम के भक्तों ने इससे पहले भी कुछ ऐसा किया है, जिसके कारण एक कॉमेडियन को जेल तक जाना पड़ गया है। जी हां, ये कॉमेडियन कोई और नहीं है, बल्कि कीकू शारदा हैं।

राम रहीम के भक्तों ने इससे पहले भी कुछ ऐसा किया है, जिसके कारण एक कॉमेडियन को जेल तक जाना पड़ गया है। जी हां, ये कॉमेडियन कोई और नहीं है, बल्कि कीकू शारदा हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
डेरा प्रमुख राम रहीम की वजह से कीकू शारदा को जाना पड़ा था जेल

कीकू शारदा (फाईल फोटो)

पंचकूला की सीबीआई अदालत द्वारा राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद से पंजाब और हरियाणा समेत देश के पांच राज्यों में डेरा समर्थकों ने आगजनी और तोड़फोड की घटना को अंजाम दिया। 28 अगस्त यानी सोमवार को राम रहीम को सजा सुनाई जाएगी।

Advertisment

राम रहीम के भक्तों ने इससे पहले भी कुछ ऐसा किया है, जिसके कारण एक कॉमेडियन को जेल तक जाना पड़ गया। जी हां, ये कॉमेडियन कोई और नहीं है, बल्कि कीकू शारदा हैं।

जनवरी 2016 में कीकू शारदा ने कलर्स के कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में राम रहीम को कॉपी किया था। इसके बाद राम रहीम के समर्थकों ने उन पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में केस दर्ज कराया था।

और पढ़ें: डेरा प्रमुख राम रहीम को शुभकामनायें देकर ट्रोल हुए मीका सिंह

कीकू को कैथल पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया। बाद में 1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर कीकू को छोड़ा गया।

बता दें शुक्रवार को समर्थकों को काबू में करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा की गई गोलीबारी में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 250 लोग घायल हुए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोगों से शांति की अपील की है।

और पढ़ें: डेरा प्रमुख राम रहीम ने 'एमएसजी' के साथ इन फिल्मों में किए खतरनाक स्टंट

Source : News Nation Bureau

Gurmeet Ram Rahim Kiku Sharda
      
Advertisment