Kiara Advani: कियारा आडवाणी ने भाई के साथ शेयर किया प्यारा वीडियो, सोशल मीडिया पर तेजी से हुआ वायरल

अपने फैंस द्वारा बनाई गई फोटो के दूसरे कोलाज को साझा करते हुए, कियारा ने अपने भाई के लिए एक संदेश लिखा, "मिस्सस यूयूयूयू, मिस यू.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Kiara advani and Mishal Advani

Kiara advani and Mishal Advani ( Photo Credit : social media)

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने अपनी एक्टिंग और टैलेंट से ऑनस्क्रीन लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. इसके साथ ही अपने निजी रिश्तों को निभाना भी उन्हें बहुत अच्छे से आता है, चाहे वो फिर पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनका बॉन्ड या फिर बाकी फैमिली मेंबर्स जैसे माता पिता उनका भाई या कोई कियारा (Mishal Advani Birthday) सबकी चहेती हैं. वो अपने भाई के साथ भी एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. यही कारण है आज वो अपने भाई को उनके जन्मदिन पर बहुत मिस कर रही है और उन्होंने इंस्टा स्टोरी से ये बात साफ दिखाई दे रही है. 

Advertisment

अपने भाई मिशाल आडवाणी के जन्मदिन पर, कियारा ने अपने भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ पुरानी फोटोज शेयर की.सत्यप्रेम की कथा एक्ट्रेस ने अपने भाई के साथ अपनी फोटो वाली दो फैंस निर्मित कोलाज साझा कीं. फोटोज उनके बचपन से लेकर हाल की फोटोज तक थीं. फोटोज का पहला कोलाज शेयर करते हुए कियारा आडवाणी ने अपने भाई मिशाल आडवाणी (Mishal Advani) को 'हैप्पी बर्थडे' कहकर शुभकामनाएं दीं और इसके साथ हार्ट इमोजी ड्रॉप किया.

publive-image

फैंस ने बनाया भाई पर वीडियो

अपने फैंस द्वारा बनाई गई फोटो के दूसरे कोलाज को साझा करते हुए, कियारा ने अपने भाई के लिए एक संदेश लिखा, "मिस्सस यूयूयूयू, मिस यू. इस बीच, उन्होंने एक फैंस द्वारा बनाया गया वीडियो भी साझा किया, जिसमें एक्ट्रेस को अपने भाई पर प्यार बरसाते हुए देखा जा सकता है क्योंकि इसमें उनके बचपन से लेकर हाल की क्लिप शामिल हैं. वहीं कियारा के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो उन्हें हाल ही में फिल्म सत्यप्रेम की कथा में देखा गया था जिसमें उनकी जोड़ी अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ थी. फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा और फिल्म में कियारा के कथा किरदार को दर्शक दिल से पसंद करने लगे. 

Source : News Nation Bureau

kiara advani brother Kiara advani news Latest Hindi news Kiara advani mishal advani actress kiara advani Bollywood News
      
Advertisment