संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आएंगी कियारा आडवाणी, जल्द अनाउंस होगा फिल्म का नाम

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के हाथ लगा एक बड़ा प्रोजेक्ट, बीते दिन नजर आई संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
kiara advani

Kiara Advani( Photo Credit : Social Media)

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों के लिए काफी मेहनत कर रही हैं. एक्ट्रेस ने साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ काम करने से लेकर बॉलीवुड के जाने माने स्टार अक्षय कुमार तक के साथ काम करके खुद एक बेस्ट कलाकार साबित किया है.  एक्ट्रेस अपने फैंस के लिए जल्द एक गुड न्यूज लेकर आ रही हैं. दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस एक बड़े प्रोजेक्ट में काम करने वाली हैं. इस अनुमान में कन्फर्मेशन का ठप्पा तब लग गया, जब उन्हें बीते दिन संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर देखा गया. एक्ट्रेस डायरेक्टर के घर ट्रेडिशनल कपड़े पहने हुए नजर आई थी. 

Advertisment

यह भी जानिए -  Alia Bhatt- Ranbir Kapoor कैमरे के सामने हुए कोजी, तस्वीर वायरल

आपको बता दें कि कियारा (Kiara Advani) ने लाइम और आइवरी कलर की सलवार कमीज के साथ मैचिंग दुपट्टा वियर कर रखा था. इसके साथ ही उन्होंने अपने लुक को येलो जूती से कंपलिट किया था. हालांकि कियारा ने हमेशा की तरह अपने मेकअप को सिंपल रखा था. उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो स्माइल करते हुए नजर आ रही हैं.  फैंस तस्वीर देखने के बाद कियारा की खूब तारीफ कर रहे हैं. वहीं उनकी स्माइल से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि उनके हाथ बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है.

वर्कफ्रंट की बात की जाए तो कियारा ने कार्तिक आर्यन के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट सत्य प्रेम की कथा की शूटिंग शुरू कर दी है. इसके अलावा उनकी (Kiara Advani) अगली फिल्म गोविंदा नाम मेरा है , जिसमें विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर उनके साथ नजर आएंगे. अगर एक्ट्रेस (Kiara Advani) की निजी जिंदगी की बात की जाए तो वो सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​को डेट कर रही हैं. 

Source : News Nation Bureau

kiara advani latest news Sidharth Malhotra Kiara Advani Sanjay Leela Bhansali kiara advani films
      
Advertisment