कियारा आडवाणी को चाहिए सिद्धार्थ मल्होत्रा में ये चीजें, तब बनेंगी वो उनकी दुल्हनियां

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपने पार्टनर में ये चीजें चाहती हैं, जिसे जानकर हो जाएंगे हैरान.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Kiara Advani

Kiara Advani( Photo Credit : Social Media)

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने फिल्म कबीर सिंह में काम करने के बाद फिर कभी पिछे मुड़ के नहीं देखा. एक्ट्रेस का करियर पीक पर पहुंचता गया. आज वो बॉलीवुड की दिग्गज अभेनेत्रियों में गिनी जाती हैं. बड़ी फिल्मों में साइन करने से पहले कोई निर्माता सोचता नहीं है. इसके साथ ही उनकी आने वाली फिल्म जुग जुग जियो (Jug Jug Jeeyo) में उनकी एक्टिंग की खूब चर्चा हो रही है. एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हैं. इसी दौरान की एक बात सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. 

Advertisment

यह भी जानिए -  केके के निधन से संजय लीला भंसाली सदमे में, गाना तड़प तड़प के को याद किया

आपको बता दें,  कियारा (Kiara Advani)ने साझा किया कि उन्हें कैसा पार्टनर चाहिए. उन्होंने बताया उन्हें विश्वास, समझ, वफादारी, सम्मान और सेंस ऑफ ह्यूमर जैसी चीजें हैं अपने पार्टनर में चाहती हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये बताया वो एक ऐसा इंसान हो जो मुझे प्यार महसूस करवाए और मुझे फॉर ग्रांटेड कभी ना ले. एक्ट्रेस (Kiara Advani) ने आगे कहा, बातचीत हर रिश्ते के लिए बेहद जरुरी है. मुझे लगता है कि किसी भी रिश्ते में सबसे खराब बात ये है कि आप अपने ईगो को आगे आने देते हैं.  

मेरे लिए एक हेल्दी रिलेशनशिप वो है जिसमें आप हर चीज पर बात करते हैं. आपको एक-दूसरे को उसी तरह स्वीकारना चाहिए जैसे वो हैं. कियारा अपने लव लाइफ को लेकर को खूब चर्चा में रही हैं. इस समय उनका नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जुड़ रहा है. 

Entertainment Hindi News entertainment Entertainment News Today Sidharth Malhotra and kiara advani breakup Sidharth Malhotra sidharth malhotra movies latest entertainment Kiara advani entertainment world kiara advani relationship
      
Advertisment