Advertisment

Kiara Advani-Sidharth Malhotra: बर्फीलों पहाड़ों के बीच सिड-कियारा ने मनाया नया साल, देखें तस्वीरें

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने प्यारी मुस्कान से लाखों दिल जीत लिए हैं. फिल्म शेरशाह में दोनों ने साथ काम किया था और ये जोड़ी ब्लॉकबस्टर हिट रही है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Kiara Advani Sidharth Malhotra

Kiara Advani-Sidharth Malhotra( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Kiara Advani-Sidharth Malhotra: पिछले साल कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने प्यार के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं. इनमें बॉलीवुड सेलेब्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शामिल हैं. कपल ने शादी के बाद नए साल में एक साथ कदम रखा है. इस अवसर पर कपल ने रोमांटिक फोटोज के साथ फैंस को नये साल की शुभकामनाएं दी हैं. सोशल मीडिया पर सिड-कियारा के विंटर वंडरलैंड से एक प्यारी सेल्फी सामने आई हैं. इस तस्वीर में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. 

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शादी के बाद अपना पहला नया साल मनाया है. कपल ने जनवरी की पहली तारीख को अपने न्यू ईयर वेकेशन की एक झलक दिखाई है. एक्ट्रेस ने इस मौके पर पति के साथ एक मनमोहक सेल्फी पोस्ट की थी. तस्वीर में वे फजी जैकेट पहने हुए गर्म और आरामदायक दिख रहे थे. बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच कपल ने 2024 में स्की करने का फैसला किया. फोटो शेयर करते हुए कियारा ने कैप्शन में लिखा, “2023 - इसके लिए आभारी होना बहुत ज़रूरी है. 2024-तुम्हारे लिए आ रहा है बेबी... नए साल की शुभकामनाएं...उसे काला चश्मा बहुत पसंद है, हमारे पास 4 थे.''

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

ये भी पढ़ें- Koffee With Karan 8: जान्हवी कपूर ने एक्सेप्ट की शिखर पहाड़िया को डेट करने की बात ? कहा- शिखू मेरे लिए ...

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने प्यारी मुस्कान से लाखों दिल जीत लिए हैं. फिल्म शेरशाह में दोनों ने साथ काम किया था और ये जोड़ी ब्लॉकबस्टर हिट रही है. तो वे एक साथ इतने परफेक्ट लगे कि सभी ने उनकी लव-स्टोरी को पहचान लिया था. फिलहाल फैंस कियारा और सिड की न्यू ईयर फोटो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. फैंस ने उन्हें दिल से शुभकामनाएं दीं. एक यूजर ने कमेंट किया, “ओये होये. लव इन स्नो,” जबकि दूसरे ने लिखा, 'क्यूट जोड़ी' भी कहा और कई ने उन्हें 'हैप्पी न्यू ईयर' भी कहा.

सिद्धार्थ और कियारा ने पिछले साल 7 फरवरी, 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में एक पारंपरिक समारोह में शादी कर ली थी. दोनों का वेडिंग वीडियो काफी चर्चा में रहा था. कियारा फिलहाल गेम चेंजर नामक एक तेलुगु फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. साथ ही वो वॉर 2 में भी नजर आएंगी. वहीं सिद्धार्थ की बात है, हमने उन्हें आखिरी बार मिशन मजनू में देखा था। वह अपनी आगामी फिल्म योद्धा की शूटिंग कर रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

Kiara Advani new year Kiara Advani family Sidharth Malhotra new year सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी Sidharth Malhotra Kiara advani सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी Kiara Advani new year photos
Advertisment
Advertisment
Advertisment