बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू (Tabbu) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के लिए ये साल काफी अच्छा रहा है. इन दोनों ने इस साल अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म भूल भुलैया 2 में अभिनय किया, जो इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई. COVID-19 महामारी के बाद इस कॉमेडी हॉरर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. विस्तार से बात करें तो, 2022 तब्बू के लिए एक खास साल रहा है क्योंकि उनकी फिल्में भूल भुलैया 2 (Bhool bhulaiyaa 2) और दृश्यम 2 (Drishyam 2) बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही हैं और बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. इस साल उनकी फिल्मों ने दर्शकों के दिलों पर राज किया है.
कियारा आडवाणी की बात करें तो उन्होंने 'भूल भुलैया 2' और 'जुगजग जीयो' में मुख्य भूमिका निभाई थी. इन दोनों फिल्मों ने इस साल बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और सिनेमाघरों में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.ये दोनों अभिनेत्री इस साल अपने दमदार प्रदर्शन के साथ बी-टाउन इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं, ,साथ ही दोनों के बीच साझा किए गए बंधन को इग्नोर नहीं किया जा सकता. कियारा ने हाल ही में 'गोविंदा नाम मेरा' के प्रमोशन के दौरान अपनी 'तब्बू मैम' और उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की है.
ये भी पढ़ें-Rajinikanth:कुली बनकर लोगों का उठाया बोझ, प्रेमिका ने दी फिल्मों में एक्टिंग करने की सलाह
कियारा ने रिप्लाई में किया ये मैसेज
वहीं कियारा आडवाणी को तब्बू से एक विशेष संदेश के साथ गुलाबी और सफेद फूलों का एक बंच मिला. मैसेज में लिखा था: "डियर कियारा, आपको ढेर सारा प्यार और मेरी शुभकामनाएं (हार्ट इमोटिकॉन) - तब्बू।"कियारा ने इस मैसेज का जवाब देते हुए लिखा, 'थैंक्यू @tabutiful ma'am ये बहुत प्यारा है." और साथ ही हार्ट इमोजी के साथ अपने मैसेज को विराम दिया है. हालांकि तब्बू ने कियारा को ये फूलों का बंच क्यों भेजा था, इसकी कोई खास वजह सामने नहीं आई है. दूसरी तरफ कियारा अपनी शादी की खबरों को लेकर भी खूब चर्चा में हैं. एक्ट्रेस जल्द ही एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों अगले साल चंडीगढ़ में शादी करेंगे.