Kiara -Siddharth: कियारा को सिद्धार्थ के साथ इस जगह पर जाना है बेहद पसंद, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

कियारा  ने यह भी बताया कि उन दोनों को पानी बहुत पसंद है और वह समुद्र तट पर छुट्टियां मनाने से कभी इनकार नहीं कर सकतीं.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Kiara Advani and Sidharth Malhotra

Kiara Advani and Sidharth Malhotra( Photo Credit : social media)

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच खूबसूरत बैलेंस का आनंद ले रही हैं. एक्ट्रेस ने पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं और हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इसके बारे में खुलकर बात की. कियारा ने एक्टर-पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​(Siddharth Malhotra) के साथ अपने हालिया जन्मदिन के बारे में भी बात की. कियारा आडवाणी ने 31 जुलाई को अपना 31वां जन्मदिन मनाया. सिड और कियारा को इटली के अमाल्फी तट पर छुट्टियां मनाते देखा गया, जो अपने ब्लू पानी के लिए प्रसिद्ध है. हाल ही में एक इंटरव्यू में कियारा (Kiara Advani) से पूछा गया कि वे अपनी ट्रेवल डेस्टिनेशन कैसे तय करते हैं. कियारा ने बॉलीवुड हंगामा के साथ अपने इंटरव्यू में कहा, "खैर, सौभाग्य से, हम दोनों को ट्रेवल करना पसंद है, इसलिए जगह चुनना कभी भी मुश्किल नहीं होता है."

Advertisment

कियारा ने (Kiara -Sidharth) यह भी बताया कि उन दोनों (सिद्धार्थ)को पानी बहुत पसंद है और वह समुद्र तट पर छुट्टियां मनाने से कभी इनकार नहीं कर सकतीं. कियारा ने अपने जन्मदिन पर पोस्ट किए गए वीडियो के बारे में साझा करते हुए कहा कि जहां वे दोनों स्विमिंग में अच्छे हैं, वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​को स्विम और डाइव करना बेहद पसंद है. 'वह मुझसे कहीं अधिक एडवांस हैं, लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वह भी इसका आनंद लेती हैं. बड़े होने के दौरान उन्होंने तैराकी भी बड़े शौक से की है.

कियारा को नहीं पसंद है टॉप पर रहना

पानी के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए कियारा ने कहा, ''मुझे लगता है कि मैं पानी की तरह हूं, आप मुझे किसी भी चीज में डाल दीजिए और मैं उसे वैसा ही आकार दे दूंगी. जब मैं पानी में होती हूं तो मुझे जुड़ाव का एहसास होता है. इंटरव्यू के दौरान कियारा से यह भी पूछा गया कि जब एक एक्ट्रेस के रूप में उनके काम की बात आती है तो क्या मानसिक रूप से यह बनाए रखना कठिन है कि उन्हें टॉप पर रहना है. उन्होंने साझा किया, “मुझे लगता है कि जब आप टॉप पर अपना रास्ता बना रहे होते हैं तो यह आसान होता है, लेकिन जब आप एक स्थिति में होते हैं, आपने लगातार हिट दिए हैं, तो इसे बनाए रखना निश्चित रूप से अधिक चुनौतीपूर्ण है.

Source : News Nation Bureau

Kiara Advani video kiara and sidharth kiara interview Latest Hindi news news nation hindi news Kiara advani news nation bollywood news bollywood Bollywood songs
      
Advertisment