/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/12/KHESARI-DEVI-SONG-49.jpg)
हिंदूओं के पावन पर्व चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. इन दिनों मां शक्ति के नौ रूपों की पूजा होती है. इस पावन त्योहार की छटा चारों ओर फैली हुई है. इस बीच भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का नवरात्रि गीत 'तुरी दा विदाई के रिवाज' सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. खेसारी का ये गाना माता की विदाई पर है.खास बात ये है कि इस गाने को खुद खेसारी ने अपनी आवाज दी है.
इस भक्ति गाने को संगीत मधुकर आनंद ने दिए है. वहीं इस भक्ति गाने को गाते हुए खेसारी की आंखों से आंसू भी आ रहे हैं. अब तक इस गाने को 5 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. ये गीत साल 2017 का है. जिसे अब तक अच्छे व्यूज मिल रहे हैं.
बता दें कि खेसारी अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी गायिकी के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने कई फिल्मों में गाने भी गाए हैं. जल्द ही उनकी नई फिल्म 'जाल' भी रिलीज होने वाली है. फिल्म में खेसारी के साथ शुभी शर्मा, पूजा गांगुली, मनीष चतुर्वेदी, दीपक सिन्हा, अयाज़ खान,धामा वर्मा, सायना सिंह, महेश आचार्य, पप्पू यादव, नीरज यादव और सोनू पांडे आदि मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.
Source : News Nation Bureau