Khel Khel Mein: कॉमेडी का डोज लेकर आ रहे हैं अक्षय कुमार, साथ में इन स्टार्स संग मिलकर बनाया गैंग

अक्षय कुमार स्टारर 'खेल-खेल में' का मोशन पोस्टर देख फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. यूजर्स अक्षय कुमार का कॉमेडी में कमबैक चाहते थे.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Khel Khel Mein

Khel Khel Mein( Photo Credit : social media)

Khel Khel Mein: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार लगातार फिल्मों में एक्विट हैं. वह इन दिनों फिल्म 'सरफिरा' (Sarfira) में नजर आ रहे हैं. इसमें उनके साथ राधिका मदान लीड रोल में हैं. फिल्म सिनेमाघरों में चल रही है. इस बीच अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर डाली है. एक्टर ने अपकमिंग फिल्म 'खेल खेल में' का मोशन पोस्टर रिलीज किया है. फिल्म में तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान, एमी विर्क, आदित्य सील  जैसे कलाकार भी हैं. इस मल्टी स्टारर फिल्म में कॉमेडी और मस्ती का जबरदस्त डोज मिलने वाला है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Suriya Birthday: 49 साल के हुए साउथ सुपरस्टार सूर्या...फैंस को मिला तोहफा, नई फिल्म का धमाकेदार टीजर

हैप्पी मोड में दिखी पूरी स्टार कास्ट
आज, 23 जुलाई, 2024 को खेल खेल में के निर्माताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका मोशन पोस्टर लॉन्च किया. पोस्टर में दो तस्वीरें थीं, जिसमें पूरी मुख्य कास्ट हैप्पी मोड में दिख रही थी. अक्षय कुमार बीच में चश्मा पहने हुए थे, जबकि तापसी पन्नू, फरदीन खान, वाणी कपूर, आदित्य सील, एमी विर्क और प्रज्ञा जायसवाल साथ में अजीब-अजीब मुंह बना रहे हैं. सभी साथ में एक जबरदस्त कॉमेडी फिल्म लाने का हिंट दे रहे हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

साल की सबसे बड़ी फैमिली एंटरटेनर 
दूसरी तस्वीर में सभी स्टार्स अपने होंठों पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा कर रहे हैं. इसका मतलब है कि वो अपनी हंसी के पीछे कुछ छिपा रहे थे. पोस्टर को अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम शेयर किया और लिखा, "यारों वाला खेल... यारी वाली पिक्चर! बैंड बाजे के महल में... बैंड बजाने वाली पिक्चर! साल की सबसे बड़ी फैमिली एंटरटेनर को 'हैलो' कहें!"

फिल्म के सभी स्टार्स इस कॉमेडी ड्रामा के पोस्टर और इससे जुड़ी जानकारी साझा कर रहे हैं. फरदीन खान एक बार फिर कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे. इससे पहले वह नो एंट्री, शादी नंबर वन, हे बेबी और ऑल द बेस्ट में हमें हंसा चुके हैं.

'खेल खेल में' अगले महीने 15 अगस्त, 2024 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है. इसकी टक्कर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 के साथ होगी.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

खेल खेल में Fardeen Khan तापसी पन्नू Khel Khel Mein Taapsee Pannu फरदीन खान akshay-kumar अक्षय कुमार
      
Advertisment