Khatron Ke Khiladi 12 : इंसान को छोड़कर मेंढक को किस करती दिखीं Rubina Dilaik

शो 'खतरों के खिलाड़ी' का सीजन 12 (Khatron Ke Khiladi 12) जल्द ही टीवी पर देखा जा सकता है. हाल ही में इसका प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसमें रूबिना दिलैक (Rubina Dilaik) मेंढक को चूमती दिख रही हैं. उनकी ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
rubina dilaik

रुबिना दिलैक ने वीडियो में कर डाला ऐसा काम( Photo Credit : Social Media)

मोस्ट अवेटेड शो 'खतरों के खिलाड़ी' का सीजन 12 (Khatron Ke Khiladi 12) जल्द ही टीवी पर देखा जा सकता है. इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. ऐसे में दर्शक इस शो के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इस बीच हाल ही में इसका प्रोमो (Khatron Ke Khiladi 12 promo video) रिलीज किया गया है. जिसमें रूबिना दिलैक (Rubina Dilaik) शो के वन एंड ऑन्ली होस्ट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के कहने पर मेंढक को चूमती दिख रही हैं. उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है. जिस पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन देते नज़र आ रहे हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

वीडियो (Khatron Ke Khiladi 12 video) में देखा जा सकता है कि रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट रूबिना दिलैक से किसी ऐसे को किस करने के लिए कहते हैं, जो उनके पति अभिनव शुक्ला के जैसा दिखता हो. जिसके कुछ देर बाद आदमी की जगह मेंढक को लाया जाता है. वहीं, उसे देखकर रुबिना चौंक उठती हैं और दूसरे कंटेस्टेंट के पीछे छिप जाती हैं. हालांकि, एक्ट्रेस उस मेंढक से काफी ज्यादा डर रही होती हैं. लेकिन फिर न चाहते हुए भी उन्हें मेंढक को किस (Rubina Dilaik kisses frog) करना पड़ता है. क्योंकि वो रोहित शेट्टी के दिए टास्क को मना नहीं कर सकती हैं. उनकी इस वीडियो को बीते दिन शेयर किया गया था. लेकिन देखते-ही-देखते इसे इतने व्यूज मिले कि ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वहीं, इस प्रोमो वीडियो ने लोगों की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है.

खैर, आपको बताते चलें कि रुबिना ने इससे पहले शो 'खतरों के खिलाड़ी' (Rubina Dilaik on KKK) में जाने पर बात भी की थी. जिस दौरान उन्होंने कहा था कि उनके पास शो को क्रैक करने के लिए कोड नहीं है, लेकिन उन्हें अपनी विल पावर पर भरोसा है. दिलैक ने आगे कहा कि वह प्रतिस्पर्धी व्यक्ति नहीं हैं, लेकिन वह अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगी. गौरतलब है कि रुबीना के पति अभिनव शुक्ला भी इस शो में दिखने वाले हैं. ऐसे में उनसे जब पूछा गया कि क्या अभिनव ने शो के लिए उन्हें कोई टिप्स दिए? जिस पर रूबिना ने जवाब दिया था कि "हम दोनों की अपनी विशेषज्ञता है. वह किसी चीज में मजबूत है, मेरी अपनी ताकत है. कोई निश्चित मंत्र नहीं है, जो वह मुझे दे सके. 

Khatron Ke Khiladi 12 news Rohit Shetty Khatron Ke Khiladi 12 Rubina Dilaik
      
Advertisment