/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/28/yashinsta-100.jpg)
राधिका पंडित (इंस्टाग्राम)
कुछ दिन पहले ही अपनी बेटी के नामकरण के बाद 'केजीएफ-चैप्टर 1' के अभिनेता यश ने घोषणा की है कि वह और उनकी पत्नी राधिका पंडित दूसरी बार मां-बाप बनने जा रहे हैं. कन्नड़ अभिनेता ने अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी की इस खबर की घोषणा एक बेहद ही रोचक और अलग अंदाज में की.
इस वीडियो में उनकी पहली बच्ची आर्या कैमरे के लिए क्यूट पोज देते नजर आ रही है और साथ में इसमें कई मजेदार कैप्शन को भी जोड़ा गया है.
इसी वीडियो को दोबारा शेयर कर राधिका ने इसके कैप्शन में लिखा है, "राउंड 2."
View this post on InstagramRound 2.. 🤗 #radhikapandit #nimmaRP
A post shared by Radhika Pandit (@iamradhikapandit) on
यह भी पढ़ें: 'भारत' की सक्सेस के बाद आजकल इनके साथ वक्त बिता रहे हैं सलमान खान
यश और राधिका की मुलाकात एक टीवी सेट की शूटिंग के दौरान हुई थी. खास बात ये है कि दोनों ही स्टार्स ने एक साथ कुछ फिल्मों में काम भी किया है. पांच साल के डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की.
(इनपुट आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us