/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/23/KGF11-979x450-15-5-50.jpg)
कन्नड फिल्म केजीएफ( KGF) का जादू लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रही है. शाहरुख की फिल्म जीरो के साथ रिलीज हुई KGF बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है. KGF की कमाई के बारे में बात करें तो यश स्टारर फिल्म KGF ने पहले दिन की शुरुआत शानदार ढंग से की है. फिल्म केजीएफ (हिंदी) ने अपने पहले दिन 2.10 करोड़ की कमाई की है. दूसरे दिन फिल्म ने अपने कमाई में इजाफा करते हुए 3 करोड़ की कमाई की है. KGF(हिंदी) ने अब तक कुल 5.10 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं. KGF यूके में सबसे तेजी से $200K कमाने वाली पहली कन्नड़ फिल्म बन गई है.
'केजीएफ' प्रशांत द्वारा निर्देशित है. तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज हुई KGF क्रिटिक्स के अलावा लोगों को भी काफी पसंद आई है. खासकर मुंबई में फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया है. फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म रविवार के दिन शानदार कमाई करेगी. फिल्म ने सभी वर्जन से 38 करोड़ की कमाई कर ली है. जो किसी भी कन्नड़ फिल्म के लिए बहुत बड़ी बात है.
#KGF witnesses an upward trend on Day 2 [Sat]... Biz should grow further on Day 3 [Sun]... Growth on Day 2 [vis-à-vis Day 1]: 42.86%... Fri 2.10 cr, Sat 3 cr. Total: ₹ 5.10 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 23, 2018
बता दें कि केजीएफ के पहले पार्ट में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने पुराने गाने 'जोके नानू बलिया मिंचू' के रिक्रिएटेड वर्जन पर थिरकी, जो निर्देशक राजकुमार की कन्नड़ फिल्म 'परोपकारी' में दिवंगत विजयललिता पर फिल्माया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन फिल्म ने 25 करोड़ की कमाई की है. कर्नाटक में फिल्म ने करीब पांच करोड़ से ज्यादा कमाए हैं.
बता दें कि केजीएफ को कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में तैयार किया गया है. इस गाने की शूटिंग मुंबई के गोरेगांव के एक स्टूडियो में हुई है. यश इस फिल्म में मेन लीड भूमिका में हैं. फिल्म केजीएफ की कहानी रॉकी (यश) पर बेस्ड है जिसका उद्देश्य दुनिया और सोने की खान जीतना है. फिल्म में सोने की खनन और कर्नाटक के कोलार क्षेत्र में राज करने वाले माफिया के इतिहास से जुड़ी रोचक कहानी है.