/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/22/KGF11-979x450-15.jpg)
शाहरुख की फिल्म 'जीरो' के साथ रिलीज हुई कन्नड फिल्म केजीएफ( KGF)ने अपने पहले दिन की शुरुआत शानदार ढंग से की है. 'केजीएफ' प्रशांत द्वारा निर्देशित है. तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई के बारे में बात करे तो एक्टर यश की फिल्म केजीएफ (हिंदी) ने अपने पहले दिन 2.10 करोड़ की कमाई की है.
फिल्म क्रिटिक्स के अलावा लोगों को भी केजीएफ काफी पसंद आई है. खासकर मुंबई में फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया है. फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर शानदार कमाई करेगी.
#KGF Fri ₹ 2.10 cr [1500 screens]. India biz. Note: HINDI version... Performed best in Mumbai... Biz on Day 2 and Day 3 is pivotal.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 22, 2018
बता दें कि केजीएफ के पहले पार्ट में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने पुराने गाने 'जोके नानू बलिया मिंचू' के रिक्रिएटेड वर्जन पर थिरकी, जो निर्देशक राजकुमार की कन्नड़ फिल्म 'परोपकारी' में दिवंगत विजयललिता पर फिल्माया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन फिल्म ने 25 करोड़ की कमाई की है. कर्नाटक में फिल्म ने करीब पांच करोड़ से ज्यादा कमाए हैं.
बता दें कि केजीएफ को कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में तैयार किया गया है. इस गाने की शूटिंग मुंबई के गोरेगांव के एक स्टूडियो में हुई है. यश इस फिल्म में मेन लीड भूमिका में हैं. फिल्म केजीएफ की कहानी रॉकी (यश) पर बेस्ड है जिसका उद्देश्य दुनिया और सोने की खान जीतना है. फिल्म में सोने की खनन और कर्नाटक के कोलार क्षेत्र में राज करने वाले माफिया के इतिहास से जुड़ी रोचक कहानी है.