Shahrukh Khan और Salman Khan के साथ कंपेयर करने पर बोले Yash- कुछ भी नहीं है पर्मानेंट

साउथ सुपरस्टार यश (Yash) अपनी फिल्म 'केजीएफ : चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच हाल ही में यश ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) के साथ कंपेयर किए जाने पर हैरान करने वाली बात कह दी है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
salmaan

यश ने सलमान खान और शाहरुख खान को लेकर कही बड़ी बात( Photo Credit : Social Media)

साउथ सुपरस्टार यश (Yash) अपनी फिल्म 'केजीएफ : चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर फिल्म के पहले पार्ट से लोगों के बीच रॉकी भाई के नाम से मशहूर हो चुके हैं. वहीं, फैंस उनकी फिल्म के सीक्वल का इंतजार काफी समय से कर रहे हैं. जिसके बाद अब फिल्म की रिलीज के साथ आखिरकार उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है. इस बीच हाल ही में यश का एक बयान लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें वे बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) के साथ कंपेयर किए जाने पर बात करते दिख रहे हैं. उनका बयान इस समय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisment

यश ने हाल ही में इस पर बात करते हुए कहा कि वे सिनेमा किड हैं. वो इन दोनों कलाकारों की फिल्में देखते हुए बड़े हुए हैं. उनका कहना है कि कुछ भी स्थाई नहीं है और उन्हें शाहरुख-सलमान (Yash on comparison with Salman and Shahrukh) के साथ कंपेयर करना सही नहीं है. एक्टर का कहना है कि वे उनके लिए एक्टर बनने की प्रेरणा के तौर पर हैं. वहीं, 'केजीएफ' पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह ये फिल्म पैन इंडिया (Pan India Film) साबित हुई. उसी तरह उनकी हर फिल्म पैन इंडिया फिल्म के तौर पर उभर कर आए, न कि हिंदी सिनेमा या कन्नड़ सिनेमा की. यश का ये बयान उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. वे उनकी खूब सराहना कर रहे हैं कि वे सलमान और शाहरुख को अपनी प्रेरणा मानते हैं. 

खैर, बात करें यश की अपकमिंग फिल्म की तो उनकी मूवी 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2 Release Date) आने वाली 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जिसमें यश के अलावा संजय दत्त, रवीना टंडन, अनंत नाग, श्रीनिधी शेट्टी, प्रकाश राज दिखने वाले हैं. दर्शकों को इन कलाकारों की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. वे अक्सर अपनी एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर जाहिर करते रहते हैं. बता दें कि इस फिल्म को प्रशांत नील (Prashant Neel) डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं, विजय किर्गंदुर (Vijay Kirgandur) इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. 

Yash on comparison with Shahrukh Khan and Salman Khan yash latest statement Yash prashanth neel kgf chapter 2 release date Kgf Chapter 2
      
Advertisment