'केसरी' का नया सॉन्ग 'तेरी मिट्टी' रिलीज, सुनकर हिलोरे मारने लगेगी देशभक्ति की भावना

'केसरी' में अक्षय कुमार सैन्य कमांडर हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'केसरी' का नया सॉन्ग 'तेरी मिट्टी' रिलीज, सुनकर हिलोरे मारने लगेगी देशभक्ति की भावना

केसरी

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' इस साल 21 मार्च होली के मौके पर रिलीज हो रही है. अब जबकि फिल्म रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकि है. मेकर्स ने फिल्म का नया गाना तेरी मिट्टी को रिलीज कर दिया है.

Advertisment

फिल्म का ये गाना रोंगटे खड़ा कर देने वाला है. जिसमें सैनिकों के परिवार वालों का दर्द झलकता है. तेरी मिट्टी के बोल गीतकार मनोज मुंतशिर की कलम से है. इसे B Prakk ने गाया है और इसे संगीत अर्को ने दिया है.

'केसरी' में अक्षय कुमार सैन्य कमांडर हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे. अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी. इस फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं, जो 21 मार्च 2019 को रिलीज होगी.

यह पहली बार है जब परिणीति, अक्षय कुमार के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. यह फिल्म सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है, जिसमें 21 सिखों ने 10,000 अफगानियों के खिलाफ 1897 में लड़ाई की थी.

Source : News Nation Bureau

Parineeti Chopra kesari Kesari New Song Teri Mitti starring Akshay Kumar
      
Advertisment