/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/07/kesari-72.jpg)
केसरी
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का जादू लोगों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है. तीसरे वीक दूसरे दिन तक फिल्म ने कुल 139.79 करोड़ की कमाई कर ली है. अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी केसरी में अक्षय के अलावा परिणीति चोपड़ा भी हैं. फिल्म ने अपने तीसरे वीक के पहले दिन शुक्रवार को 1.65 करोड़ और दूसरे दिन 2.62 करोड़ कमा लिए हैं.
खास बात ये है कि फिल्म केसरी की कमाई को IPL से भी कुछ खास असर नहीं पड़ा है. फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि केसरी जल्द ही 150 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी. अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'केसरी' देश और विदेशों में कुल 4200 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी.
#Kesari picks up speed on [third] Sat... Should score again today [Sun]... The journey thereafter - towards ₹ 150 cr - is dependant on how it trends on weekdays and Weekend 4... [Week 3] Fri 1.65 cr, Sat 2.62 cr. Total: ₹ 139.79 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 7, 2019
अगर फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'केसरी' 'केसरी' ऐतिहासिक सारागढ़ी युद्ध पर आधारित है. फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है. फिल्म में ब्रिटिश भारत में 36वीं सिख रेजीमेंट के 21 सिखों की बहादुरी को दर्शाया गया है जो 10,000 से ज्यादा अफगान व ओराकजई अदिवासियों के हमले में एक सेना चौकी का बचाव करते हैं.