logo-image

दूसरे वीक भी जारी है 'केसरी' की दहाड़, जानिए पूरा कलेक्शन

फिल्म में ब्रिटिश भारत में 36वीं सिख रेजीमेंट के 21 सिखों की बहादुरी को दर्शाया गया है

Updated on: 30 Mar 2019, 04:03 PM

नई दिल्ली:

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'केसरी' (Kesari) 21 मार्च को रिलीज हो चुकी है. रिलीज के बाद से अब तक 110.31 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है. फिल्म 'केसरी' ऐतिहासिक सारागढ़ी युद्ध पर आधारित है.

फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श के अनुसार, 'केसरी' 2019 में सबसे तेजी से 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बनी है. केसरी ने अपने दूसरे वीक के पहले दिन 4.45 करोड़ रुपए कमाए.

फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है. फिल्म में ब्रिटिश भारत में 36वीं सिख रेजीमेंट के 21 सिखों की बहादुरी को दर्शाया गया है जो 10,000 से ज्यादा अफगान व ओराकजई अदिवासियों के हमले में एक सेना चौकी का बचाव करते हैं.

अक्षय ने एक ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, "केसरी' की यात्रा व आपका प्यार जबर्दस्त रहा." करण जौहर ने ट्वीट किया, "केसरी की भावना में विश्वास करने के लिए धन्यवाद."