/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/30/kesarii-33.jpg)
अक्षय कुमार (केसरी)
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'केसरी' (Kesari) 21 मार्च को रिलीज हो चुकी है. रिलीज के बाद से अब तक 110.31 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है. फिल्म 'केसरी' ऐतिहासिक सारागढ़ी युद्ध पर आधारित है.
फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श के अनुसार, 'केसरी' 2019 में सबसे तेजी से 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बनी है. केसरी ने अपने दूसरे वीक के पहले दिन 4.45 करोड़ रुपए कमाए.
#Kesari fares better than new releases... North circuits continue to drive the biz... Has to maintain a strong grip on [second] Sat and Sun... [Week 2] Fri 4.45 cr. Total: ₹ 110.31 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 30, 2019
फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है. फिल्म में ब्रिटिश भारत में 36वीं सिख रेजीमेंट के 21 सिखों की बहादुरी को दर्शाया गया है जो 10,000 से ज्यादा अफगान व ओराकजई अदिवासियों के हमले में एक सेना चौकी का बचाव करते हैं.
अक्षय ने एक ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, "केसरी' की यात्रा व आपका प्यार जबर्दस्त रहा." करण जौहर ने ट्वीट किया, "केसरी की भावना में विश्वास करने के लिए धन्यवाद."