/newsnation/media/post_attachments/images/bollywood-newskesari730x455-12.jpg)
केसरी
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'केसरी' 21 मार्च को रिलीज होने के बाद से 105.86 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है. फिल्म 'केसरी' ऐतिहासिक सारागढ़ी युद्ध पर आधारित है. फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श के अनुसार, 'केसरी' 2019 में सबसे तेजी से 100 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म बनी है.
उन्होंने ट्वीट किया, "केसरी रिलीज के आठवें दिन गुरुवार को 5.85 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने गुरुवार को 21.06 करोड़ रुपये, शुक्रवार को 16.75 करोड़ रुपये, शनिवार को 18.75 करोड़ रुपये, रविवार को 21.51 करोड़ रुपये, सोमवार को 8.25 करोड़ रुपये, मंगलवार को 7.17 करोड़ रुपये व बुधवार को 6.52 करोड़ रुपये और गुरुवार को 5.85 करोड़ की कमाई की. इस तरह फिल्म ने भारत में अब तक कुल 105.86 करोड़ रुपये की कमाई की.
#Kesari Thu [#Holi] 21.06 cr, Fri 16.75 cr, Sat 18.75 cr, Sun 21.51 cr, Mon 8.25 cr, Tue 7.17 cr, Wed 6.52, Thu 5.85 cr. Total: ₹ 105.86 cr. India biz. Note: Extended Week 1.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 29, 2019
फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है. फिल्म में ब्रिटिश भारत में 36वीं सिख रेजीमेंट के 21 सिखों की बहादुरी को दर्शाया गया है जो 10,000 से ज्यादा अफगान व ओराकजई अदिवासियों के हमले में एक सेना चौकी का बचाव करते हैं.
अक्षय ने एक ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, "केसरी' की यात्रा व आपका प्यार जबर्दस्त रहा." करण जौहर ने ट्वीट किया, "केसरी की भावना में विश्वास करने के लिए धन्यवाद."