/newsnation/media/post_attachments/images/bollywood-newskesarii-79.jpg)
अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म केसरी का तूफान बॉक्स ऑफिस पर जारी है. 21 मार्च को रिलीज हुई फिल्म केसरी ने अब तक 86.32 करोड़ की कमाई कर ली है.
वहीं केसरी ने अपने पहले दिन शानदार शुरुआत करते हुए 21.06 करोड़, दूसरे दिन शुक्रवार 16.75 करोड़, शनिवार को 18.75 करोड़ और चौथे दिन अपनी कमाई में जबरदस्त इजाफा करते हुए 21.57 करोड़ कमाए. पांचवे दिन यानी सोमवार को 8.25 करोड़ कमाए.
#Kesari should’ve collected in double digits on Mon... North circuits dominate, driving its biz... Faces more-than-required decline in some circuits... Tue-Thu crucial... Thu 21.06 cr, Fri 16.75 cr, Sat 18.75 cr, Sun 21.51 cr, Mon 8.25 cr. Total: ₹ 86.32 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 26, 2019
अनुराग सिंह निर्देशित 'केसरी' सन् 1897 में सारागढ़ी में हुए ऐतिहासिक संग्राम पर आधारित है. ब्रिटिश शासन के दौरान सारागढ़ी (अब पाकिस्तान के खबर पख्तूनख्वा में) उत्तरी-पश्चिमी सीमांत प्रांत था, जहां 36वें सिख रेजीमेंट (अब सिख रेजीमेंट की चौथी बटालियन) के 21 सिखों ने एक सैन्य चौकी को बचाने के लिए 10,000 अफगान व ओराकजाई कबायलियों से लड़ाई लड़ी थी.