फिल्मी अंदाज में किडनेपर के चंगुल से बच निकला ये फिल्म निर्देशक

वह पूरे एक दिन तक अपहर्ताओं की कैद में थे

वह पूरे एक दिन तक अपहर्ताओं की कैद में थे

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
फिल्मी अंदाज में किडनेपर के चंगुल से बच निकला ये फिल्म निर्देशक

(सांकेतिक तस्वीर)

केरल में फिल्म निर्देशक निशाद हसन का अपहरण मास्क पहने तीन अज्ञात लोगों ने कर लिया था. हसन उनके चंगुल से निकल भागे. यहां उनका इलाज चल रहा है. यह जानकारी पुलिस ने दी. हसन का अपहरण बुधवार को हुआ था. मीडिया से बात के दौरान एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हसन को कई चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है.

Advertisment

एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया, 'हसन, चमत्कारिक ढंग से अपने अपहर्ताओं के चंगुल से भाग निकलने में सफल रहे. वह पूरे एक दिन तक अपहर्ताओं की कैद में थे. उन्हें कई चोटें आई हैं, जिससे उनका इलाज चल रहा है. उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित किया जा सकता है.'

यह भी पढ़ें- शराब कारोबारी विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या ने शराब-मुक्त होने का मनाया जश्न

अधिकारी ने आगे कहा, 'फिलहाल वह जो भी कह रहे हैं, हमें उस पर भरोसा है. हालांकि मामले की आगे जांच जारी रहेगी. उनके शरीर पर पड़े जख्मों के निशान से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कैद के दौरान उनके साथ मारपीट की गई.' वहीं हसन के अपहरण के दौरान उन्हें बचाने आई उनकी पत्नी भी अपहर्ताओं से हाथापाई के दौरान घायल हो गई थीं.

Nishad Hasan bollywood news hindi director Nishad Hasan New Delhi
Advertisment