मलयालम अभिनेत्री अपहरण मामला: मुख्य आरोपी पल्सर सुनील को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

मामले में चार अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
मलयालम अभिनेत्री अपहरण मामला: मुख्य आरोपी पल्सर सुनील को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

मशहूर एक्ट्रेस भावना

मलयालम अभिनेत्री के अपहरण मामले के मुख्य आरोपी पल्सर सुनील तथा उसके साथी को अदालत ने शुक्रवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सुनील तथा उसके साथी को पुलिस ने गुरुवार को अदालत कक्ष से गिरफ्तार किया था और दंडाधिकारी के समक्ष इनकी पेशी से पहले इनसे पूछताछ की बाद में दोनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस शनिवार को दोनों की अपनी हिरासत में देने की मांग करेगी।

Advertisment

जांच के तहत जांच दल शुक्रवार तड़के पल्सर सुनील को उस सड़क पर ले गया, जहां से अभिनेत्री को अपहृत किया गया था। बीती 17 फरवरी को कार से त्रिशूर से कोच्चि की यात्रा करने के दौरान अभिनेत्री को अगवा कर लिया गया था, जिसके छह दिन बाद दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई।

ये भी पढ़ें, मलयालम अभिनेत्री भावना के अपहरण से आहत अर्जुन कपूर ने कहा- हम अपनी महिलाओं की सुरक्षा कैसे करें?

मामले में चार अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अपहर्ता, अभिनेत्री को निर्देशक से अभिनेता बने लाल के घर के निकट फेंककर फरार हो गए थे। लाल ने ही घटना की सूचना पुलिस को दी थी।

लाल ने कहा कि वह अब राहत महसूस कर रहे हैं, क्योंकि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जिस रात अभिनेत्री उनके घर आई थी, वह हिलकर रह गए थे।

ये भी पढ़ें, मलयालम अभिनेत्री भावना का अपहरण कर चलती कार में की छेड़छाड़, ड्राइवर मार्टिन गिरफ्तार

इस बीच, अभिनेता दिलीप राज्य पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा के संपर्क में रहे और शिकायत की कि किस तरह उनकी छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर मामले में उनका नाम उछाला गया।

हाल ही में साउथ इंडियन फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस भावना का अपहरण करने के बाद यौन उत्पीड़न किया गया। भावना के साथ यह वारदात केरल के कोच्चि में हुई।

Source : IANS

kerala actress molestation pulsar sunil
      
Advertisment