Advertisment

Met Gala 2022 पर एक्ट्रेसेस की ये अजीबोगरीब ड्रेसेस देखकर पकड़ लेंगे सिर! देखें तस्वीरें

बीते 02 अप्रैल, 2022 से फिल्म इंडस्ट्री के बड़े इवेंट 'मेट गाला 2022' (Met Gala 2022) का आगाज हो गया है. जिसके लिए सेलेब्स काफी एक्साइटेड रहते हैं. इस बीच हाल ही में कुछ सेलेब्स की तस्वीरें सामने आयी हैं. जिसमें उनका अतरंगी अंदाज देखने को मिला है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
actress collage 02

मेट गाला 2022 पर दिखा इन सेलेब्स का जलवा( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बीते 02 अप्रैल, 2022 से फिल्म इंडस्ट्री के बड़े इवेंट 'मेट गाला 2022' (Met Gala 2022) का आगाज हो गया है. जिसके लिए सेलेब्स काफी ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं. इस इवेंट में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के तमाम सेलेब्स अलग-अलग फैशन स्टाइल में आकर जलवे बिखेरते हैं. कई बार सेलेब्स की ड्रेस ऐसी हो जाती है, जिसे देखकर लोग दंग रह जाते हैं. कुछ ऐसा ही इस बार भी हुआ, जब कई सेलेब्स ऐसे आउटफिट पहनकर पहुंच गए. जिसे देखकर लोग अपने सिर पकड़ने को मजबूर हो गए. आज हम आपको ऐसे ही सेलेब्स की इन ड्रेसेस के बारे में बताने वाले हैं. जिनके बारे में जानकर और उनकी तस्वीरें देखकर होश उड़ जाएंगे.

publive-image

एक्ट्रेस और सिंगर के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली कारा डेलेविंगने (Cara Delevingne) का लुक सबसे ज्यादा रिवीलिंग था. क्योंकि उन्होंने इस दौरान रेड कलर की पैंट स्टाइल की थी. जबकि ऊपर उन्होंने कुछ भी कैरी नहीं किया था. बल्कि केवल गोल्डन कलर से अपने ब्रेस्ट को कवर किया. जो उनके लुक को काफी ज्यादा बोल्ड बना रहा है. वहीं, एक्ट्रेस ने अपने हाथों को भी गोल्डन कलर दिया है और एक छड़ी पकड़ रखी है.

publive-image

मेट गाला के मौके गिगी हदीद (Gigi Hadid) ने मरून कलर की बॉडी फिट ड्रेस के साथ सेम कॉम्बिनेशन की पफ्फर जैकेट स्टाइल की है. इसके साथ उन्होंने बन बनाया हुआ है और नेक्लेस कैरी किया है. वहीं, डार्क शेड लिप्स्टिक उनके लुक को पूरा कर रही है. जिसमें वो काफी कमाल का लुक देती नज़र आ रही हैं. हालांकि, लोगों को उनकी ड्रेस काफी ज्यादा अजीब भी लग रही है, क्योंकि उनकी जैकेट काफी ओवरसाइज है.

publive-image

जाने-माने सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) की पत्नी हैली बीबर (Hailey Bieber) भी अपनी हॉटनेस दिखाने के मामले में पीछे नहीं रही. उन्होंने इस दौरान फैरी व्हाइट बैकलेस गाउन कैरी किया. जिसमें एक पैर के पास काफी बड़ा कट लगा था. जिससे वो अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट कर रही हैं. वहीं, इसके साथ उन्होंने हाथ में फर कैरी किया हुआ है. हैली ने बन और न्यूड मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया है. 

publive-image

केंडल जेनर (Kendall Jenner) ने भी अपने कमाल के लुक से लोगों के होश उड़ा दिए. एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर ब्लैक कलर के गाउन जैसी ड्रेस कैरी की. हालांकि, ऊपर की तरफ उनकी ड्रेस पूरी नेट की थी. जिसके चलते उनका ब्रेस्ट साफ झलक रहा है. हालांकि, एक्ट्रेस ने बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी इस ड्रेस को बोल्डनेस के साथ फ्लॉन्ट किया.

Source : News Nation Bureau

Bella Hadid Met Gala 2022 gigi hadid Met Gala 2022 red carpet Met Gala
Advertisment
Advertisment
Advertisment