सारा अली खान का डेब्यू कराने के बाद अब ये फिल्म लेकर आ रहे हैं 'केदारनाथ' के डायरेक्टर

भूषण कुमार ने कहा कि हम दर्शकों को मनोरंजन से भरपूर फिल्म देने को लेकर उत्साहित हैं.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
सारा अली खान का डेब्यू कराने के बाद अब ये फिल्म लेकर आ रहे हैं 'केदारनाथ' के डायरेक्टर

फाइल फोटो

'केदारनाथ' के बाद निर्देशक अभिषेक कपूर की अगली फिल्म 'शराबी' है. इसका निर्माण भूषण कुमार के टी-सीरीज और प्रज्ञा कपूर की 'गाई इन द स्काई पिक्चर्स' द्वारा किया जा रहा है.

Advertisment

एक बयान में कहा गया कि हास्य से भरपूर फिल्म के कलाकारों का चयन हो रहा है और प्री-प्रोडक्शन का काम तेजी से हो रहा है.

ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की #GullyBoy ने दूसरे हफ्ते कमाए महज इतने करोड़

अभिषेक कपूर ने कहा, 'भूषणजी और मैं साथ में काम करने को लेकर कुछ समय से बात करते रहे हैं. हम इसे खास बनाना चाहते थे. 'शराबी' इस सहयोग के लिए कॉमेडी, ड्रामा और संगीत का सही संयोजन होगी.'

भूषण कुमार ने कहा कि हम दर्शकों को मनोरंजन से भरपूर फिल्म देने को लेकर उत्साहित हैं.

ये भी पढ़ें: Oscar 2019: ऐसी ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर आया ये एक्टर, यूजर्स बोले- हॉलीवुड का रणवीर सिंह है!

प्रज्ञा कपूर ने कहा कि फिल्म के कलाकारों के संबंध में औपचारिक रूप से घोषणा जल्द की जाएगी.

Source : IANS

kedarnath abhishek kapoor
      
Advertisment