फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही सारा अली खान के लिए शुरुआत थोड़ी असमंजस भरी नज़र आ रही है। निर्माता-निर्देशक के बीच खटपट खत्म होती नज़र नहीं आ रही है।
इस फिल्म से जुड़ा एक और विवाद सामने आया है। इन दिनों सैफ और उनकी एक्स-वाइफ की बेटी सारा के तारे गर्दिश में है।
कुछ समय पहले 'सिंबा की लीड एक्ट्रेस की अनाउंसमेंट की गई, जिसमें सारा ने जहान्वी को रिप्लेस किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा का बीच में 'सिंबा' साइन करना केदारनाथ के निर्देशक के लिए मुसीबत बन गया है।
और पढ़ें: अरिजीत सिंह की जादुई आवाज़ में #AaJaoNa सॉन्ग रिलीज़, चार दोस्तों का दिखा खूबसूरत बॉन्ड
खबरों के मुताबिक 'सिंबा' की शूटिंग जून में शुरु होनी है और फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग 5 जुलाई तक चलने वाली है।
'केदारनाथ' के प्रड्यूसर ने सारा को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि जब पिछले महीने सारा को बताया गया कि शूट जुलाई तक चलेगा, तो उनके एजेंट ने बताया कि वह जून में 'केदारनाथ' की शूटिंग नहीं कर पाएंगी।
दूसरी फिल्म के सिलसिले में सारा का शूट न करना निर्देशक के लिए परेशानी बन गया।
और पढ़ें: 'निरमा गर्ल' से हुई स्वरा भास्कर की तुलना, बिंदास अंदाज़ में दिया जवाब
प्रोडक्शन हाउस Guy In The Sky Productions का कहना है कि सारा ने एग्रीमेंट का उल्लंघन किया है।
अगर वह अपनी कमिटमेंट पूरी नहीं करती है तो उन्हें पांच करोड़ का हर्जाना भरना होगा। कल सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ अभिषेक कपूर के ऑफिस जाते हुए स्पॉट की गई थी।
'केदारनाथ' फिल्म में सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी हिन्दू धर्म के चार धामों में से एक केदारनाथ से जुड़ी हुई है।
और पढ़ें: ऋतिक रोशन ने इन एक्टर्स को दिया फिटनेस चैलेंज, देखें बॉलीवुड के फिटनेस फ्रीक की तस्वीरें
Source : News Nation Bureau