/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/08/bacchand-73.jpg)
Jaya Bachchan, Amitabh Bachchan( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 14) लगातार खबरों में बना हुआ है. शो (KBC 14) को दर्शक जमकर प्यार दे रहे हैं. शो की तरफ से एक स्पेशल एपिसोड जारी होने वाला है, जिसमें काफी कुछ खास देखने को मिलेगा.
Jaya Bachchan, Amitabh Bachchan( Photo Credit : Social Media)
शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 14) लगातार खबरों में बना हुआ है. शो (KBC 14) को दर्शक जमकर प्यार दे रहे हैं. शो की तरफ से एक स्पेशल एपिसोड जारी होने वाला है, जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Birthday) के 80वें जन्मदिन (11 अक्टूबर) को लेकर कुछ खास होने वाला है. इस एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिलेगा. दरअसल, शो में बिग बी के साथ उनकी पत्नी जया और बेटे अभिषेक भी शामिल होंगे, जो कुछ ऐसे सारे खुलासे करेंगे जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. वहीं हाल ही में जारी किए हुए एक प्रोमो में जया बच्चन कुछ ऐसा शेयर करती हैं, उसे सुनकर वहां मौजूद लोग भावुक हो जाते हैं.
यह भी जानिए - Gauri Khan B'day: सुहाना ने मां गौरी खान को इस तरह से दी जन्मदिन की बधाई
टीजर में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जया बच्चन (Jaya Bachchan) को देखकर हैरान हो जाते हैं. उसके बाद बिग बी जया को गले लगाती हैं और दोनों इमोशनल हो जाते हैं. खेल के बीच में, जया दर्शकों से कहती है कि वह उनके साथ कुछ साझा करना चाहती हैं. यह खुलासा अभी नहीं हुआ है. एक और प्रोमो जो पहले जारी किया गया था, उसमें अभिषेक (Abhishek Bachchan) अपने पिता से मिलने के लिए मंच पर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे थे.
दोनों एक दूसरे को कसकर गले लगाते हैं. वहीं अभिषेक बिग बी का मशहूर डायलॉग बोलते हैं 'कभी-कभी'. अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 लोग इस वजह से ज्यादा पसंद करते हैं कि उसके होस्ट बिग बी हैं. शो को कमाल का प्यार मिल रहा है. बता दें कि बिग बी के जन्मदिन वाला एपिसोड काफी शानदार होने वाला, जिसमें एंटरटेनमेंट का एक्स्ट्रा डोज देखने को मिलेगा.
Source : News Nation Bureau