Merry Christmas स्क्रीनिंग में दिखा कैटरीना-विक्की का रोमांटिक अंदाज, पैप्स के सामने कपल ने किया KISS

मुंबई में फिल्म मैरी क्रिसमस की स्क्रीनिंग रखी गई, स्क्रीनिंग में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं, इस दौरान विक्की कौशल भी अपनी पत्नी कैटरन कैफ को सपोर्ट करने पहुंचे.

मुंबई में फिल्म मैरी क्रिसमस की स्क्रीनिंग रखी गई, स्क्रीनिंग में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं, इस दौरान विक्की कौशल भी अपनी पत्नी कैटरन कैफ को सपोर्ट करने पहुंचे.

author-image
Garima Sharma
New Update
Merry Christmas

Merry Christmas( Photo Credit : File Photo)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति, निर्देशक श्रीराम राघवन और निर्माता रमेश तुरानी के साथ मुंबई में अपनी फिल्म मेरी क्रिसमस की स्क्रीनिंग में शामिल हुए. स्क्रीनिंग में आदित्य रॉय कपूर, मृणाल ठाकुर, अनन्या पांडे और नेहा धूपिया जैसी कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं. लेकिन इस इवेंट जिस शख्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा वह थे विक्की कौशल, जो अपनी पत्नी कैटरीना कैफ को सपोर्ट करने स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे.

Advertisment

कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति स्टारर मेरी क्रिसमस

मैरी क्रिसमस श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी है. फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. मैरी क्रिसमस में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा काजमी, टीनू आनंद, अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. मुंबई में फिल्म मेरी क्रिसमस की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें फिल्म के लीड एक्टर स्टार कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के अलावा पूरी कास्ट शामिल हुई. इस दौरान कैटरीना के पति और बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल को साथ हाथों में हाथ एंट्री करते देखा गया.

मैरी क्रिसमस दो अजनबियों के मिलन पर आधारित है

क्रिसमस की शाम. बेतहाशा रोमांस की एक रात एक बुरे सपने में बदल जाती है और यहीं से कहानी शुरू होती है. निर्देशक श्रीराम राघवन के पास दिलचस्प थ्रिलर की विरासत है, चाहे वह अंधाधुन हो, बदलापुर हो, या एजेंट विनोद हो, राघवन ने हमेशा अपने दर्शकों को आश्चर्यचकित किया है. इसलिए, लोग कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति अभिनीत फिल्म में एक बार फिर उनका जादू देखने के लिए उत्सुक दिख रहे हैं। मैरी क्रिसमस 12 जनवरी को हिंदी और तमिल भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Source : News Nation Bureau

कैटरीना कैफ साउथ फिल्म कैटरीना कैफ- विक्की कौशल merry christmas movie 2024 merry christmas new movie merry christmas trailer merry christmas movie Katrina Kaif Vicky kaushal Merry Christmas
Advertisment