Confirm: आयुष शर्मा के साथ डेब्यू करेंगी कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल, जानिए पूरी डिटेल

आयुष की ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले वह वह लवयात्रि में नजर आए थे. फिल्म को अभिराज मीनावाला ने डायरेक्ट किया था.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Confirm: आयुष शर्मा के साथ डेब्यू करेंगी कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल, जानिए पूरी डिटेल

आयुष शर्मा-इसाबेल

पिछले काफी टाइम से बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल के फिल्मों में आने की बात चल रही है. अब फाइनली इसाबेल, सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.

Advertisment

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार इसाबेल और आयुष शर्मा की इस फिल्म का नाम क्वथा (Kwatha) होगा. जिसे करण ललीत भुटानी डायरेक्ट करेंगे.

बता दें कि आयुष की ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले वह वह लवयात्रि में नजर आए थे. फिल्म को अभिराज मीनावाला ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म आयुष के साथ वरीना हुसैन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ें: Birthday Special: 'गुत्थी' बनकर सबके दिलों पर छाने वाले सुनील ग्रोवर का जानें पूरा सफर

बता दें कि इसाबेल कैफ मॉडल और एक्ट्रेस हैं. साल 2014 में उन्होंने कनाडाई निर्देशक जीन-फ्रेंकोइस पुलीट की डॉ कैबी के साथ अपना फिल्मी करियर शुरूआत की थी. फिल्म क्वथा एक आर्मी अफसर की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है जो मणिपुर में फिल्माई जाएगी.

Source : News Nation Bureau

Katrina Kaif Ayush Sharma Ayush Sharma And Warina Hussain Salman Khan Isabelle kaif
      
Advertisment