कैटरीना कैफ ने बताया अजीब नुस्खा, छुट्टी के दिन अगर काम करना हो तो कैसे भगाए अपनी नींद?

कैटरीना जल्द ही रणबीर कपूर के साथ 'जग्गा जासूस' में नजर आएंगी। आजकल दोनों स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
कैटरीना कैफ ने बताया अजीब नुस्खा, छुट्टी के दिन अगर काम करना हो तो कैसे भगाए अपनी नींद?

कैटरीना कैफ (इंस्टाग्राम फोटो)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को बताया कि है अगर आपको छुट्टी के दिन काम करना है तो कैसे नींद भगा सकते हैं।

Advertisment

दरअसल कैट ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फनी वीडियो शेयर किया है। इसमें वह बर्फ और पानी से भरे कटोरे में अपना मुंह डाल रही हैं। वैसे तो उन्होंने स्किन को क्लीन करने के लिए ऐसा किया है, लेकिन कैप्शन में कैट ने इसे मजाकिया बना दिया है।

वीडियो के कैप्शन में कैट ने लिखा, 'संडे के दिन खुद को काम के लिए जगाने का सबसे बेहतरीन तरीका.. #myownicebucketchallenge'

ये भी पढ़ें: 'जग्गा जासूस' की रिलीज से पहले कैटरीना कैफ को ये बोल गए रणबीर कपूर

 

Best way to get yourself awake on a working Sunday . #myownicebucketchallenge

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on Jun 11, 2017 at 1:01am PDT

कैटरीना जल्द ही रणबीर कपूर के साथ 'जग्गा जासूस' में नजर आएंगी। आजकल दोनों स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। यह मूवी 14 जुलाई 2017 को रिलीज हो रही। इसके अलावा वह सलमान खान के साथ 'टाइगर जिंदा है' में भी नजर आएंगी। बता दें कि पहले कैटरीना कैफ का नाम सलमान खान और रणबीर कपूर दोनों के साथ जुड़ चुका है।

(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

Jagga Jasoos Katrina Kaif Ranbir Kapoor
      
Advertisment