Bollywood Celebs Diwali Pics (Photo Credit: Social Media)
नई दिल्ली:
Bollywood Diwali Pics: बॉलीवुड में बड़े धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया गया था. बड़े-बड़े स्टार्स ने अपने-अपने घर पर परिवार के साथ दीपोत्सव मनाया. सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए एक्टर्स ने अपने फैंस को दीपावली की शुभाकामनाएं भी दी थीं. कुछ सितारें की शादी के बाद ये पहली दिवाली थी तो कुछ ने परिवार के साथ पूजा-पाठकर समय बिताया था. बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ये पहली दिवाली थी. दोनों ने व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए दिवाली सेलिब्रेट की. कपल साथ में बेहद प्यारे लग रहे थे.
नई-नवेली दुल्हन परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा के साथ अपनी पहली दिवाली मनाई थी. हालांकि, परि ने अपना दिवाली लुक साझा नहीं किया. उन्होंने घर में दिए और रंगोली की एक तस्वीर शेयर करके फैंस को शुभकामनाएं दीं.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल इस बार भी दिवाली लुक में छा गए. कपल ने एथनिक वियर में पूजा की और फैमिली के साथ फोटोज शेयर की, साड़ी में कैटरीना काफी खूबसूरत लग रही थीं.
View this post on Instagram
करीना कपूर खान ने दिवाली पर अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताया. पिंक सूट पहने एक्ट्रेस बेहद सादगी में त्योहार मनाते दिखीं. उनके दोनों बेटे मस्ती कर रहे थे और पति सैफ हमेशा की तरह जेंटलमैन बनकर पोज दे रहे हैं. करीना ने बच्चों की शरारतों पर एक मजेदार कैप्शन भी लिखा, 'साल दर साल बीतता जा रहा है और हम परफेक्ट फैमिली फोटो खींचने की कोशिश कर रहे हैं....हैप्पी दिवाली'
View this post on Instagram
हॉट कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने ट्रेडिशनल लुक में दिवाली मनाई और हव-पूजन किया. दोनों साथ में रॉयल लुक में पोज देते भी दिखे.
View this post on Instagram
आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ दिवाली मनाई. एक्ट्रेस ने फैमिली फोटोज शेयर किए साथ में बेटी राहा का डिजाइनर दिवाली आउटफिट भी शेयर किया.
करण जौहर ने अपने बच्चों के साथ काफी रॉयल कुर्ता-पजामा में फोटो शेयर की. घर में बच्चों के साथ दिवाली की पूजा करके हुए उन्होंने फैंस को दिवाली की शुभाकामनाएं दीं. मैचिंग आउटफिट में जौहर फैमिली काफी प्यारी लग रही है.
View this post on Instagram
श्रद्धा कपूर ने सिंपल अंदाज में अनारकली सूट पहनकर दिवाली मनाई और दिए के साथ कैडिंड पोज दिए. एक्ट्रेस ने इस बार भी सादगी से फैंस का दिल जीत लिया.
View this post on Instagram
कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ दिवाली मनाई और फैमिली फोटोज शेयर की, एक्ट्रेस ने प्री-दिवाली पर रंगोली बनाते हुए फोटोज शेयर कीं.