Bollywood Diwali Pics: सिड-कियारी से लेकर कैटरीना-विक्की तक...सेलेब्स ने धूमधाम से मनाई अपनी दिवाली, देखें फोटोज

हॉट कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने ट्रेडिशनल लुक में दिवाली मनाई और हव-पूजन किया. दोनों साथ में रॉयल लुक में पोज देते भी दिखे. 

हॉट कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने ट्रेडिशनल लुक में दिवाली मनाई और हव-पूजन किया. दोनों साथ में रॉयल लुक में पोज देते भी दिखे. 

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Bollywood Celebs Diwali Pics

Bollywood Celebs Diwali Pics ( Photo Credit : Social Media)

Bollywood Diwali Pics: बॉलीवुड में बड़े धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया गया था. बड़े-बड़े स्टार्स ने अपने-अपने घर पर परिवार के साथ दीपोत्सव मनाया. सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए एक्टर्स ने अपने फैंस को दीपावली की शुभाकामनाएं भी दी थीं. कुछ सितारें की शादी के बाद ये पहली दिवाली थी तो कुछ ने परिवार के साथ पूजा-पाठकर समय बिताया था. बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ये पहली दिवाली थी. दोनों ने व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए दिवाली सेलिब्रेट की. कपल साथ में बेहद प्यारे लग रहे थे. 

Advertisment

publive-image

नई-नवेली दुल्हन परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा के साथ अपनी पहली दिवाली मनाई थी. हालांकि, परि ने अपना दिवाली लुक साझा नहीं किया. उन्होंने घर में दिए और रंगोली की एक तस्वीर शेयर करके फैंस को शुभकामनाएं दीं. 

publive-image

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल इस बार भी दिवाली लुक में छा गए. कपल ने एथनिक वियर में पूजा की और फैमिली के साथ फोटोज शेयर की, साड़ी में कैटरीना काफी खूबसूरत लग रही थीं. 

करीना कपूर खान ने दिवाली पर अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताया. पिंक सूट पहने एक्ट्रेस बेहद सादगी में त्योहार मनाते दिखीं. उनके दोनों बेटे मस्ती कर रहे थे और पति सैफ हमेशा की तरह जेंटलमैन बनकर पोज दे रहे हैं. करीना ने बच्चों की शरारतों पर एक मजेदार कैप्शन भी लिखा, 'साल दर साल बीतता जा रहा है और हम परफेक्ट फैमिली फोटो खींचने की कोशिश कर रहे हैं....हैप्पी दिवाली'

हॉट कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने ट्रेडिशनल लुक में दिवाली मनाई और हव-पूजन किया. दोनों साथ में रॉयल लुक में पोज देते भी दिखे. 

आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ दिवाली मनाई. एक्ट्रेस ने फैमिली फोटोज शेयर किए साथ में बेटी राहा का डिजाइनर दिवाली आउटफिट भी शेयर किया. 

publive-image

करण जौहर ने अपने बच्चों के साथ काफी रॉयल कुर्ता-पजामा में फोटो शेयर की. घर में बच्चों के साथ दिवाली की पूजा करके हुए उन्होंने फैंस को दिवाली की शुभाकामनाएं दीं. मैचिंग आउटफिट में जौहर फैमिली काफी प्यारी लग रही है. 

श्रद्धा कपूर ने सिंपल अंदाज में अनारकली सूट पहनकर दिवाली मनाई और दिए के साथ कैडिंड पोज दिए. एक्ट्रेस ने इस बार भी सादगी से फैंस का दिल जीत लिया. 

कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ दिवाली मनाई और फैमिली फोटोज शेयर की, एक्ट्रेस ने प्री-दिवाली पर रंगोली बनाते हुए फोटोज शेयर कीं.

publive-image

Source : News Nation Bureau

Salman Khan Parineeti Chopra सलमान खान आलिया भट्ट Vicky Kaushal विक्की कौशल कैटरीना कैफ Kiara advani सैफ अली खान Sidharth Malhotra यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 diwali special Katrina Kaif Diwali परिणीति चोपड़ा दिवाली
Advertisment