कैटरीना कैफ के सिज़लिंग फोटोशूट ने चढ़ाया पारा, अर्जुन कपूर ने फिर किया ये कमेंट

बॉलीवुड की सबसे हॉट और फिट अभिनेत्रियों में शुमार कैटरीना कैफ का सिज़लिंग फोटोशूट इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है।

बॉलीवुड की सबसे हॉट और फिट अभिनेत्रियों में शुमार कैटरीना कैफ का सिज़लिंग फोटोशूट इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
कैटरीना कैफ के सिज़लिंग फोटोशूट ने चढ़ाया पारा, अर्जुन कपूर ने फिर किया ये कमेंट

कैटरीना कैफ

बॉलीवुड की सबसे हॉट और फिट अभिनेत्रियों में शुमार कैटरीना कैफ का सिज़लिंग फोटोशूट इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें में कैटरीना कहर ढहाते हुए नज़र आ रही हैं

Advertisment

फैंस को उनका ये अवतार काफी पसंद आ रहा है। कैटरीना ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वे बेहद स्टनिंग नज़र आ रही है। 

अभी 24 घंटे पूरे भी नहीं हुए कि फोटो पर अब तक 10 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके है कैटरीना के इस हॉट अवतार से आप भी अपने नज़रें नहीं हटा पाएंगे

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on Jul 6, 2018 at 8:58am PDT

फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनके सिज़लिंग अवतार को देख तारीफों के पुल बांधने में पीछे नहीं रहे

और पढ़ें: Dabbang Tour: जैकलीन और कैटरीना ने किया स्वैग से स्वागत, सलमान संग डांस कर लगाई स्टेज पर आग

इसी बीच कैटरीना के हॉट फोटोशूट पर एक्टर अर्जुन कपूर ने एक बार फिर उन्हें चिढ़ाते हुए कमेंट किया। कैटरीना ने इस बार अर्जुन के कमेंट का रिप्लाई करते हुए लिखा, अर्जुन मुझे पता है कि तुम ये पोज ट्राई करना चाहते हो। मैं वापस आती हूं और फिर तुम्हें दिखाऊंगी..ये मेरा वादा है।

इसके बाद कैटरीना ने वरुण को टैग करते हुए लिखा, 'वैसे वरुण मेरे वहां न होने पर ये पोज करते दिखा सकता है।'

कुछ दिन पहले कैटरीना ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे अपने बालों से पाउडर उड़ाते हुए नज़र आईं। उनकी इस अदा को देख हर कोई कायल हो गया

और पढ़ें: 'शीला की जवानी' पर कैटरीना कैफ ने लगाए ठुमके, दबंग टूर के लिए ली इतनी मोटी फीस

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on Jul 3, 2018 at 11:16pm PDT

कैटरीना ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा पाउडर एंड अर्थ'। कैटरीना के इस वीडियो पर अर्जुन ने लिखा था कि 'तुम्हें डेंड्रफ हो गया क्या कैटरीना।'

हालांकि एक्ट्रेस ने तब इसका कोई जवाब नहीं दिया था। कैटरीना कैफ इससे पहले भी अपने फोटोशूट की तस्वीरें साझा कर चुकी हैं

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on Jul 2, 2018 at 11:48pm PDT

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on Jun 27, 2018 at 10:58pm PDT

और पढ़ें: इस एक्ट्रेस का खत पढ़ भावुक हुईं सोनाली बेंद्रे, बॉलीवुड सितारों को कहा 'शुक्रिया'

Source : News Nation Bureau

Katrina Kaif Arjun Kapoor
      
Advertisment