जानें क्यों, सलमान खान के लिए अब भी नंबर वन हैं कैटरीना कैफ

दबंग सलमान खान करन जौहर के सेलिब्रिटी चैट शो 'कॉफी विद करन' के 100वें एपिसोड में अपने भाइयों सोहेल और अरबाज के साथ नजर आएंगे।

दबंग सलमान खान करन जौहर के सेलिब्रिटी चैट शो 'कॉफी विद करन' के 100वें एपिसोड में अपने भाइयों सोहेल और अरबाज के साथ नजर आएंगे।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
जानें क्यों, सलमान खान के लिए अब भी नंबर वन हैं कैटरीना कैफ

सलमान खान के लिए अब भी नंबर वन हैं कैटरीना कैफ

दबंग सलमान खान करन जौहर के सेलिब्रिटी चैट शो 'कॉफी विद करन' के 100वें एपिसोड में अपने भाइयों सोहेल और अरबाज के साथ नजर आएंगे। स्टार वर्ल्ड ने इस एपिसोड का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें तीनों भाई अपने बचपन के दिनों की बातें शेयर करते नजर आ रहे हैं। सलमान खान ने इस दौरान अपनी रिलेशनशिप्स पर भी बात की।

Advertisment

टीजर को देखकर यही लग रहा है कि सलमान खान अब तक अपनी पूर्व कथित गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ को अभी तक भूल नहीं पाए हैं। इसमें करन जौहर ने तीनों भाइयों से कई सवाल पूछे। जब करन जौहर ने सोहेल से पूछा कि पांच अभिनेत्रियों को अपनी पसंद के आधार पर उन्हें रैंक करना है तो ऑप्शन सुने बिना ही सलमान खान ने कहा कि एक से चार तक कैटरीना कैफ हैं। वहीं सलमान खान ने कैट के आइटम सॉन्ग 'शीला की जवानी' पर डांस करके भी दिखाया जिस पर सोहेल ने कहा कि उनको तो यह करने का अधिकार भी नहीं है।

मैं अपने पार्टनरों के साथ अच्छे से नहीं रहा

सलमान खान ने कहा कि रिलेशनशिप्स में वह अच्छे लड़कों में से नहीं हैं। इस पर जब करन ने कहा कि वह काफी सीरियस रिश्तों में रहे हैं इस पर सलमान ने कहा कि यह सच है पर वह अपने पार्टनरों के साथ अच्छे नहीं रहे।

तीनों भाई शेयर करते हैं अंडरवियर!

सलमान खान ने कहा,'कुछ भी नहीं बदला है, हम पहले भी अंडरवियर शेयर करते थे।' इस पर जब करन जौहर ने क्या आप तीनों अब भी ऐसा करते हैं, तो सोहेल खान ने आंख मारकर इशारा किया। वहीं सोहेल ने बताया कि बचपन में वे लोग अरबाज के कमरे को बरमूडा ट्रायंगल कहते थे, क्योंकि जो भी लड़की घर में आती थी उनके ही कमरे में जाती थी।

Salman Khan Arbaaz khan Sohail khan
      
Advertisment