एक तरफ फैंस रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म जग्गा जासूस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि बड़े दिनों बाद दोनों एक साथ फिल्म में नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ इन दिनों सोशल मीडिया पर दोनों स्टार से जुड़ी कई खबरें वायरल हो रही हैं।
दरअसल कैटरीना कैफ ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें रणबीर अपने फैंस को जैसे ही आईलवयू बोलते हैं, वैसे ही कैट उन्हें एक खिलौने से तमाचा जड़ देती हैं। वैसे तो यह मजाक है, लेकिन फैंस बहुत दिनों बाद दोनों को ऐसे मस्ती करते हुए देख पा रहे हैं।
#JaggaAndJughead
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on Jun 13, 2017 at 12:09am PDT
ये भी पढ़ें: जानें 'जग्गा जासूस' के बाद अब कैसी फिल्म बनाना चाहते हैं अनुराग बासु!
इसके पहले जग्गा जासूस के गाने गलती से मिस्टेक हो गया गाने के लॉन्च पर भी रणबीर और कैटरीना की कई खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इस दौरान रणबीर ने कैट की काफी तारीफ भी की थी। इसे देखकर तो यही लग रहा है कि इन दोनों एक्स कपल के बीच अब दोस्ती हो गई है और दोनों ही इस बात से बेहद खुश भी हैं।
इन फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं रणबीर-कैट
इसके पहले रणबीर और कैट ने आखिरी बार साल 2010 में 'राजनीति' फिल्म में नजर आए थे। इसके पहले दोनों की जोड़ी को 'अजब प्रेम की गजब कहानी' (2009) में भी काफी पसंद किया गया था।
ये भी पढ़ें: कमाई के मामले में 'बादशाह' से पीछे हैं 'सुल्तान', अक्की तीसरे नंबर पर
14 जुलाई को रिलीज हो रही है 'जग्गा जासूस'
निर्देशक अनुराग बसु फिर इस जोड़ी को साथ लेकर आ रहे हैं। प्रीतम के संगीत और 'डिज्नी एंड पिक्चर' शुरू प्रोडक्शन्स की यह फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होगी। खबरों की मानें तो इस फिल्म में कुल 29 गानें भी होंगे।
(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau