Katrina Kaif: सलवार सूट में नजर आईं कैटरीना कैफ, ....श्रद्धा कपूर ने किया ऐसा कमेंट

फोटो में कैटरीना (Katrina Kaif) अनामिका खन्ना के घर से सैल्मन गुलाबी सलवार सूट में नजर आ रही हैं. उन्होंने इसे कल्याण ज्वैलर्स की सुनहरी चांदबालियों के साथ पेयर किया.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
कैटरीना कैफ फोटोज

कैटरीना कैफ फोटोज( Photo Credit : social media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी फोटोज से कहर ढाती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की है, जिसे देख फैंस दीवाने हो गए. कैटरीना कैफ ने पारंपरिक लुक में अपनी नई फोटोज पोस्ट कर फैंस को रूबरू कराया. एक आभूषण ब्रांड का प्रमोट करते हुए, वह अपनी सलवार सूट (Katrina Kaif in Salwar Suit) की फोटो में प्यारी लग रही थीं. फोटोज ने न केवल उनके फैंस से उनकी तारीफ अर्जित की, बल्कि मशहूर हस्तियां भी उनकी तारीफ कर रही हैं. 

Advertisment

कुछ फोटो में कैटरीना (Katrina Kaif) अनामिका खन्ना के घर से सैल्मन गुलाबी सलवार सूट में नजर आ रही हैं. उन्होंने इसे कल्याण ज्वैलर्स की सुनहरी चांदबालियों के साथ पेयर किया. वह इस ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर हैं. इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "कल का दिन (कल)." उनकी फोटोज पर कमेंट देते हुए श्रद्धा कपूर ने कमेंट किया, "ब्यूटी!" मिनी माथुर, जो एक्ट्रेस की करीबी दोस्त हैं. वहीं एक यूजर ने कहा, "हे भगवान, कैट आप यहां कितनी खूबसूरत लग रही हैं.'' 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

ये भी पढ़ें-सारा अली खान ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन को लगे से लगाया, देखें VIDEO

बैंड बाजा बारात और फैन फेम मनीष शर्मा ने किया टाइगर 3 का निर्देशन

रविवार को कैटरीना (Katrina Kaif) एक स्टोर लॉन्च के लिए कोलकाता में थीं. इसके बारे में बात करते हुए एक फैन ने लिखा, "कोलकाता में बरसात के दिन में कुछ धूप लेकर आ रहा हूं." “कोई इतना सुंदर कैसे हो सकता है,”दूसरे ने कहा, "ब्यूटी विद ब्रेन. कैटरीना ने हाल ही में सलमान खान के साथ टाइगर 3 के नए पोस्टर से सुर्खियां बटोरीं. आगामी किस्त पठान, वॉर और टाइगर ज़िंदा है की घटनाओं का अनुसरण करेगी. क्योंकि कैटरीना और सलमान एजेंट टाइगर और जोया के रूप में अपनी भूमिकाओं को दोहराएंगे, फिल्म का आधिकारिक टीज़र शाहरुख खान की फिल्म जवान में जोड़ा जाएगा जो 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.टाइगर 3 का निर्देशन बैंड बाजा बारात और फैन फेम मनीष शर्मा ने किया है. यह आदित्य चोपड़ा द्वारा समर्थित है और यशराज फिल्म्स के जासूसी ब्रह्मांड का एक हिस्सा है

Source : News Nation Bureau

Katrina Kaif Katrina Kaif photos Latest Hindi news news nation hindi news Katrina Kaif new house Bollywood News
      
Advertisment