/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/26/suriya-94.jpg)
गाने के एक दृश्य में अभिनेत्री कैटरीना कैफ
अभिनेत्री कैटरीना कैफ का कहना है कि कोरियोग्राफर एवं फिल्मकार प्रभुदेवा ने अपनी अद्भुत कोरियोग्राफी से कई गानों में जान डाली है. आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के गीत 'सुरैय्या' में प्रभुदेवा के सिखाए डांस पर कैटरीना थिरकी हैं. कैटरीना ने गाने की रिहर्सल का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करते हुए लिखा कि, 'प्रभु हर गाने को उसका अलग रंग और पहचान देते हैं. उन्होंने मेरे साथ रिहर्सल में काफी समय बिताया. यह एक अच्छा अनुभव रहा. मुझे हर लम्हें से प्यार है (कुछ रोने और निराशा के पलों के अलावा).'
प्रभुदेवा के काम की प्रशंसक कैटरीना ने कहा, 'वह बेहद कुशल कलाकार हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं. प्रभुदेवा का गाना 'मुकाबला' मेरा हमेशा से पसंदीदा रहा है. उनके डांस से कई गानों में जान आई है.'
और पढ़ें: सपना चौधरी का यह गाना छाया करवा चौथ पर, 9 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
'सुरैय्या' में आमिर खान और कैटरीना कैफ के किरदारों के बीच की कैमिस्ट्री दिलचस्प है. यह पहली बार है जब कैटरीना (35) ने प्रभुदेवा के साथ काम किया है. विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' 8 नवंबर को रिलीज होगी.
फिल्म में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ के अलावा फातिमा सना शेख भी अहम भूमिका में हैं। यह मूवी दिवाली के मौके पर 8 नवंबर को रिलीज होगी.
Source : News Nation Bureau