चिकनी चमेली कैटरीना कैफ जल्द आ रही हैं हिन्दोस्तान को ठगने

कैटरीना कैफ अभी सलमान खान के साथ अपनी अपनी आने वाली 'टाईगर जिंदा है' की शूटिंग के सिलसिले में अबु धाबी में हैं।

कैटरीना कैफ अभी सलमान खान के साथ अपनी अपनी आने वाली 'टाईगर जिंदा है' की शूटिंग के सिलसिले में अबु धाबी में हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
चिकनी चमेली कैटरीना कैफ जल्द आ रही हैं हिन्दोस्तान को ठगने

कैटरीना कैफ (फाइल फोटो)

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ एक बार फिर आमिर खान और अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाली हैं। आमिर खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी आगामी फिल्म 'ठग आॅफ हिन्दोस्तान' में कैटरीना कैफ के होने की बात साझा की है।

Advertisment

आमिर ने लिखा,' आखिरकार हमारा आखिरी ठग हमें मिल गया... कैटरीना! कैट आपका स्वागत है।'

बता दें कि कैटरीना कैफ अभी सलमान खान के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'टाईगर जिंदा है' की शूटिंग के सिलसिले में अबु धाबी में हैं। 'टाईगर जिंदा है' का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। यह फिल्म 2012 में आई 'एक था टाईगर' का सीक्वल है।

और पढ़ें: OMG! तैमूर की मम्मी करीना कपूर इस फोटोशूट में कितनी क्यूट लग रही हैं, देखें तस्वीरें

'ठग आॅफ हिन्दोस्तान' में दर्शकों को कैटरीना कैफ, आमिर खान और विजय कृष्णा आचार्य की तिकड़ी एक बार फिर से देखने को मिलेगी। इससे ​पहले इन तीनों की जोड़ी ने 'धूम 3' में एक साथ काम किया था। 'ठग आॅफ हिन्दोस्तान' को विजय कृष्णा आचार्य ने डायरेक्ट किया है।

हालांकि अमिताभ बच्चन और आमिर खान पहली बार स्क्रीन साझा करेंगे, लेकिन कैटरीना कैफ और बिग बी इससे पहले भी 'सरकार' और 'बूम' से बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आ चुके हैं।

और पढ़ें: ईवीएम विवाद: चुनाव आयोग की सर्वदलीय बैठक में AAP साबित करेगी हैकिंग का दावा

वहीं दंगल गर्ल फातिमा शेख भी इस फिल्म का हिस्सा बनेंगी, जो पहले नितेश तिवारी की फिल्म में आमिर खान की साथ नजर आ चुकी हैं।

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

Salman Khan Katrina Kaif Amitabh Bachchan Aamir Khan
      
Advertisment